scriptसर्दियों में आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं? खाने में शामिल करें ये देशी चीज | Sweet Potatoes Benefits Sweet potato is beneficial for the eyes benefits of eating sweet potato in winter | Patrika News
स्वास्थ्य

सर्दियों में आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं? खाने में शामिल करें ये देशी चीज

Sweet Potatoes Benefits: शकरकंद का सेवन हमोर स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है। शकरकंद में विटामिन ए की प्रचुरता होती है, जो आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है।

जयपुरNov 30, 2024 / 10:54 am

Puneet Sharma

Sweet Potatoes Benefits: If you want to improve your eyesight in winters, include this desi thing in your diet

Sweet Potatoes Benefits: If you want to improve your eyesight in winters, include this desi thing in your diet

Sweet Potatoes Benefits: शकरकंद जिसे अक्सर सर्दियों में खूब खाया जाता है। शकरकंद का स्वाद मीठा होता है। शकरकंद का सेवन स्वास्थ के लिए बेहद फायेदमंद माना जाता है। इसमें फाइबर, विटामिन, मिनरल्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। शकरकंद (Sweet Potatoes Benefits) में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाता है। शकरकंद का सेवन डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके साथ ही आंखों के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसका सेवन आंखों के मरीजों की रोशनी को बढ़ाता है। आइए जानते हैं कि शकरकंद खाने के फायदे क्या है।

सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे : Benefits of eating sweet potato in winter

आंखों के लिए फायदेमंद शकरकंद : Sweet potato is beneficial for eyes

शकरकंद (Sweet Potatoes Benefits) में विटामिन ए की प्रचुरता होती है, जो आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है। यह विशेष रूप से तब फायदेमंद होता है जब आंखों की दृष्टि कमजोर होने लगती है।
यह भी पढ़ें

4 एक्सरसाइज और कमर हुई 38 से 26 इंच, जानिए कैसे किया इस महिला ने अपना बैली फैट को कम

Sweet Potatoes Benefits: इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है शकरकंद

शकरकंद में मौजूद विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट का मिश्रण प्रतिरक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाता है, जिससे शरीर को संक्रमण और रोगों से मुकाबला करने में सहायता मिलती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल

शकरकंद मीठा होने के बावजूद, इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका अर्थ है कि यह रक्त शर्करा के स्तर में अचानक वृद्धि नहीं करता है। यह विशेषता डायबिटीज के रोगियों को अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायता कर सकती है।
पाचन ठीक रखें

शकरकंद में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन प्रक्रिया को सुगम बनाता है और कब्ज से राहत प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें ऐसे एंजाइम भी होते हैं जो प्रोटीन के विघटन में सहायता करते हैं और पाचन को अधिक प्रभावी बनाते हैं।
हार्ट के लिए फायदेमंद

शकरकंद (Sweet Potatoes Benefits) में पाई जाने वाली हाऊ पोटेशियम सामग्री ब्लडप्रेशर के लेवल को कंट्रोल करके और स्ट्रोक और दिल से जुड़े रोगों के खतरों को कम करके दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है.
यह भी पढ़ें

इतने घंटे से ज्यादा बैठना? दिल के लिए खतरे की घंटी

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / सर्दियों में आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं? खाने में शामिल करें ये देशी चीज

ट्रेंडिंग वीडियो