scriptSummer Breakfast: गर्मियों में पेट को मिलेगी ठंडक और डायजेशन भी रहेगा दुरुस्त, ऐसा रखें अपना ब्रेकफास्ट मेन्यू | Summer Breakfast Diet For Better Digestion | Patrika News
स्वास्थ्य

Summer Breakfast: गर्मियों में पेट को मिलेगी ठंडक और डायजेशन भी रहेगा दुरुस्त, ऐसा रखें अपना ब्रेकफास्ट मेन्यू

Summer Breakfast: सत्तू को गर्मी में बड़ा ही फायदेमंद माना गया है। अलग-अलग अनाजों को पीसकर बनाया गया सत्तू कई खनिजों और विटामिंस से युक्त होता है। आप सत्तू का सेवन इसमें

Mar 30, 2022 / 03:38 pm

Tanya Paliwal

healthy summer breakfast ideas, breakfast diet in summer, गर्मियों का नाश्ता, सत्तू, लौकी का पराठा, पपीता, खीरा, दही चूड़ा, good digestion tips in Hindi, पाचन तंत्र, पेट की समस्याएं,

Summer Breakfast: गर्मियों में पेट को मिलेगी ठंडक और डायजेशन भी रहेगा दुरुस्त, ऐसा रखें अपना ब्रेकफास्ट मेन्यू

गर्मियां आते ही हमारा खानपान भी बदलने लगता है। गर्मियों में आमतौर पर ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है जो आपको अंदर से तरोताजा रखने के साथ ही आपका पाचन भी बढ़िया कर सकें। ऐसे में दिन का पहला भोजन आपका ब्रेकफास्ट यानी नाश्ता होता है जो बहुत जरूरी है। इससे आप पूरा दिन काम करने के ऊर्जा पाते हैं। तो आइए जानते हैं कि गर्मियों में आपको किन चीजों को अपने नाश्ते में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है…

1. लौकी या घीया का पराठा
कुछ लोगों को नाश्ते में हैवी खाने की आदत होती है। लेकिन ज्यादा भारी नाश्ता गर्मियों में आपके पाचन को खराब कर सकता है। ऐसे में आप लौकी या घीया के पराठे को अपने ब्रेकफास्ट मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। यह आपको भरपूर ऊर्जा देने के साथ ही लौकी में मौजूद पोषक तत्व आपके डाइजेशन को भी अच्छा रखने में मदद कर सकते हैं।

 

lauki_paratha.jpg

2. दही चूड़ा
गर्मियों के नाश्ते के लिए यह भी एक स्वस्थ विकल्प हो सकता है। लेकिन याद रखें कि यह आपके पाचन के लिए और बेहतर तभी होगा जब दही का अनुपात चूड़े से अधिक हो। फाइबर युक्त चिवड़ा या चूड़ा आपके पेट के लिए फायदेमंद होता है। वहीं दही के सेवन से आपके पेट को ठंडक मिलने के साथ ही पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी आदि में भी राहत मिल सकती है।

dahi_chuda.jpg

3. खाएं पपीता या खीरा
गर्मियों में ठंडा-ठंडा खीरा या पपीता ये दोनों ही आपके पाचन को दुरुस्त रखने में काफी सहायक हो सकते हैं। पानी की भरपूर मात्रा मौजूद होने के कारण खीरे या पपीता को अपनी ब्रेकफास्ट डाइट में शामिल करने से आपकी बॉडी भी हाइड्रेट रहती है। इसके अलावा इनके सेवन से पेट की कई समस्याओं जैसे एसिडिटी या गैस को दूर करने में भी मदद मिल सकती है। अगर आपको सीधा खीरा या पपीता नहीं खाना है तो आप खीरे का रायता या पपीता शेक भी पी सकते हैं।

papaya.jpg

4. सत्तू
सत्तू को गर्मी में बड़ा ही फायदेमंद माना गया है। अलग-अलग अनाजों को पीसकर बनाया गया सत्तू कई खनिजों और विटामिंस से युक्त होता है। आप सत्तू का सेवन इसमें ठंडा पानी और थोड़ी सी शक्कर मिलाकर कर सकते हैं या फिर इसका उपमा बनाकर भी खा सकते हैं।

Hindi News / Health / Summer Breakfast: गर्मियों में पेट को मिलेगी ठंडक और डायजेशन भी रहेगा दुरुस्त, ऐसा रखें अपना ब्रेकफास्ट मेन्यू

ट्रेंडिंग वीडियो