scriptSulaimani Tea Benefits: सुलेमानी चाय की चुस्कियों से दूर करें ये समस्याएं | Sulaimani Tea And Its Health Benefits Sulaimani Chai Ke Fayde In Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Sulaimani Tea Benefits: सुलेमानी चाय की चुस्कियों से दूर करें ये समस्याएं

Sulaimani Tea Benefits: इस चाय के सेवन से ना केवल चुस्ती-फुर्ती आती है बल्कि सुलेमानी चाय आपकी पाचन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सुलेमानी चाय के फायदे देखे जा सकते हैं।

Nov 30, 2021 / 10:17 pm

Tanya Paliwal

Sulaimani tea_benefits.jpg

Sulaimani Tea And Its Health Benefits Sulaimani Chai Ke Fayde In Hindi

नई दिल्ली। Sulaimani Tea Benefits: बात चाहे थकान और सुस्ती दूर करने की हो, वर्षा ऋतु का मजा लेने की हो या फिर ठंड में गर्माहट पाने की, गरम-गरम चाय की चुस्कियां आनंदित कर देती हैं। कई लोगों को तो चाय की इतनी आदत हो जाती है कि दिन में जब तक दो-तीन कप चाय ना पीलें, तब तक उन्हें चैन नहीं आता। लेकिन आपने कभी आलस भगाने तथा स्वाद की संतुष्टि के अलावा चाय के फायदों के बारे में सोचा है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि एक चाय ऐसी है जो मूड फ्रेश करने के साथ ही डार्क सर्कल्स कम करने, फंगल संक्रमण को दूर करने जैसी अन्य समस्याओं में भी लाभकारी हो सकती है। जी हां, इस चाय का नाम है सुलेमानी चाय। तो आइए जानते हैं इस चाय को बनाने का तरीका और इसके अन्य स्वास्थ्य लाभों के बारे में…

 

health_benefits.jpg

यह कोई नई चाय नहीं है। इसे बनाने की विधि सालों पुरानी है। सुलेमानी चाय बनाने के लिए आपको चाहिए डेढ़ कप पानी, 2 हरी इलायची, 1 चम्मच चाय की पत्ती, 1 चम्मच शहद, 2 लौंग, आधा इंच दालचीनी का टुकड़ा, 1 चम्मच नींबू का रस, 4-5 पुदीने की पत्तियां।

बनाने का तरीका:
सुलेमानी चाय बनाने के लिए सर्वप्रथम एक पैन में पानी डालकर गैस पर धीमी आंच पर रखें। इस पानी में लौंग, इलाइची, दालचीनी, पुदीने की पत्ती डालकर अच्छी तरह उबाल आने दें। उबलते हुए पानी जब डेढ़ कप से 1 कप रह जाए, तो इसमें 1 चम्मच चाय की पत्ती डालकर कुछ सेकेंड के बाद गैस को बंद कर दें। दो-तीन मिनट बाद इस चाय को पैन में से कप में छान लें। और फिर इसमें शहद तथा नींबू का रस डाल लें। आप चाहें तो गार्निश करने के लिए ऊपर से 1-2 पुदीने की पत्तियां डाल सकते हैं। तैयार है सुलेमानी चाय।

 

sulaimani_tea.jpg

फायदे:
इस चाय के सेवन से ना केवल चुस्ती-फुर्ती आती है बल्कि सुलेमानी चाय आपकी पाचन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सुलेमानी चाय के फायदे देखे जा सकते हैं। सुलेमानी चाय का सेवन आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में भी सहायक होता है। यही नहीं, एंटीऑक्सीडेंट युक्त सुलेमानी चाय में बरसात के मौसम में होने वाले फंगल संक्रमण को दूर करने का भी गुण होता है। साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए भी सुलेमानी चाय फायदेमंद होती है।

Hindi News / Health / Sulaimani Tea Benefits: सुलेमानी चाय की चुस्कियों से दूर करें ये समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो