हरी इलायची का सेवन आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हरी इलायची वहीं गर्मी के मौसम से आपको बचा के रखने में भी मदद करती है। हरी इलायची में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और आदि सारे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है और कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। गर्मी के मौसम से अपना बचाव करने के लिए कोशिश करें कि तीन से चार हरी इलायची को अपने साथ रखें।
सौंफ का सेवन अक्सर माउथ फ्रेशनर की तरह किया जाता है, लेकिन इसके खाने से शरीर को बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। सौंफ खाने से शरीर में लंबे समय तक ठंडक बनी रही है, वहीं ये विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा से भरपूर होते हैं। इसलिए शरीर को एनर्जेटिक बना के रखना चाहते और गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास चाहते हैं तो सौंफ को रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं।
पुदीना खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है, ये कई सारे औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है, पुदीना के रोजाना सेवन से लंबे समय तक बॉडी को ठंडक का अहसास होता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। वहीं पुदीना सीने में जलन, पेट दर्द, पेट में गैस के जैसी अन्य समस्यायों को दूर करने में मदद करता है। आप पुदीना को चटनी, इसकी चाय, नींबू पानी में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भुना प्याज के सेवन से होते हैं ये 4 बड़े फायदे, पेट से जुड़ी समस्या से लेकर हड्डियों को बनाता है मजबूत
धनिया का सेवन आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाता है,धनिया की तासीर बहुत ही ज्यादा ठंडी होती है, इसका यदि आप रोजाना सेवन करते हैं तो ये शरीर और पेट में ठंडक का अहसास दिलाता है। वहीं ये विटामिन ए, विटामिन सी के जैसे कई सारे तत्वों से भरपूर होते हैं , इनको आप रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शरीर में फाइबर की कमी होने होने पर हो सकते हैं ये नुकसान, जानें कम मात्रा में फाइबर युक्त चीजों के सेवन से होने वाली इन समस्यायों के बारे में