हर महीने के अंतिम रविवार को नि:शुल्क इलाज
डॉ. अंजनी कुमार शर्मा हर महीने के अंतिम रविवार को अपने गांव श्रीमाधोपुर में मरीजों को नि:शुल्क देखने आते हैं। यहां करीब 100 पेशेंट्स और सालभर में 1300 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क देखते हैं। डॉक्टर अंजनी को दिखाने के लिए चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, हरियाणा, नीमकाथाना, अजीतगढ़, शाहपुरा, पावटा सहित कई जिलों के मरीज यहां दिखाने आते हैं।
जगमालपुरा में 35 साल से कर रहे सेवा
डॉ. माधवसिंह अपने गांव जगमालपुरा में 1988 से हर गुरुवार को मरीजों को नि:शुल्क देख रहे हैं। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से 1987 में एमबीबीएस किया था। 1990 से लेकर 2002 तक श्रीमाधोपुर में सीएचसी में पदस्थापित रहे हैं। 2002 के बाद उन्होंने अपना स्वयं का अस्पताल श्रीमाधोपुर में खोल लिया लेकिन वे लगातार. हर गुरुवार को अपने गांव में निशुल्क सेवाएं देते आ रहे हैं। साथ ही रोटरी क्लब से भी जुड़े हुए हैं और उप प्रांतपाल रहे हैं। वे लगातार सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहते हैं।