scriptसीने में साधारण दर्द भी दिल का दौरा हो सकता है, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज | Silent heart attack can be fatal, don't ignore these signs | Patrika News
स्वास्थ्य

सीने में साधारण दर्द भी दिल का दौरा हो सकता है, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

Silent heart attack : क्या आपको पता है कि हार्ट अटैक कई बार बार साइलेंट होता है। साइलेंट अटैक के लक्षणों को कई बार लोग पहचान नहीं पाते। यही कारण है कि कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है। हार्टअटैक के लक्षण 12 घंटे पहले से मिलने लगते हैं। यदि असहज महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

Nov 23, 2023 / 06:05 pm

Manoj Kumar

silent-heart-attack.jpg

Silent heart attack

क्या आपको पता है कि हार्ट अटैक कई बार बार साइलेंट होता है। साइलेंट अटैक के लक्षणों को कई बार लोग पहचान नहीं पाते। यही कारण है कि कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है। हार्टअटैक के लक्षण 12 घंटे पहले से मिलने लगते हैं। यदि असहज महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

यह भी पढ़ें

दांत में कीड़ा लगने कि समस्या से हैं परेशान तो आज से ही शुरू कर दें ये आसान से उपाय



साइलेंट हार्ट अटैक को डॉक्टर्स ज्यादा खतरनाक मानते हैं, क्योंकि इसके लक्षण आम लोगों को सामान्य से लगते हैं, जबकि ये गंभीर लक्षण माने जाते हैं। गैस एसिडिटी या एंजाइटी पेन समझ कर कई बार साइलेंट हार्ट अटैक को लोग समझ नहीं पाते। इसलिए यह जानना जरूरी है कि साइलेंट अटैके के सामान्य से दिखने वाले ये लक्षण क्या होते हैं और कब इसे गंभीर संकेत माना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें
पाइल्स या बवासीर के उपचार के लिए कारगर है ये दवा




ब्लड के जरिए ही हमारे पूरे शरीर में आक्सीजन पहुंचता है , लेकिन कई बार धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कारण ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है और इससे हार्ट पर दबाव पढ़ने लगता है। हार्ट को ऐसी स्थिति में दोगुनी गति से पंप करना पड़ता है और जब ये दबाव ज्यादा होता है, तभी हार्ट अटैक की संभावना होती है। कोलेस्ट्रॉल यदि बढ़ा हुआ है तो सबसे पहला संकेत यही है कि आपके दिल को मेहनत करनी पड़ रही है। ऐसे में धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता। जब भी ब्लड का फ्लो सही नहीं होगा शरीर निम्न संकेत देगा।

यह भी पढ़ें

Health News: उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन ? जानें |



Silent heart attack also indicates साइलेंट हार्ट अटैक भी देता है संकेत
Feeling of heaviness in the head – सिर में भारीपन महसूस होना।
Heaviness in the chest or difficulty in breathing – सीने में भारीपन या सांस लेने में दिक्कत।
Feeling of restlessness and vomiting – बेचैनी और उल्टी महसूस होना।
Sudden sweating – अचानक से पसीना-पसीना हो जाना।
Feeling dizzy or very uncomfortable – चक्कर आना या बहुत ही अनकंफर्टेबल फील करना।
Pain in right side shoulder, jaw or hand. -दाहिनी तरफ के कंधे, जबड़े या हाथ में दर्द होना।

यह भी पढ़ें

Abdominal Fat Loss: पेट की चर्बी को घटाने के लिए बेस्ट है ये एक्सरसाइज



These diseases become the cause of attack ये बीमारियां बनती हैं अटैक का कारण
– High BP हाई बीपी
– High cholesterol हाई कोलेस्ट्रॉल
– Obesity मोटापा

Include these things in diet खानपान में शामिल करें ये चीजें
– ओट्स खाएं। ये कोलेस्ट्रॉल या हाईबीपी दोनों में ही फायदेमंद हैं।
– लहसुन का सेवन बढ़ा दें। नेशनल कार्डियोलॉजिकल की रिपोर्ट भीबताती है कि रोज लहसुन खाना कोलेस्ट्राल को कंट्रोल में रखता है।
– अनार और कीवी खाने से दिल के साथ पूरा शरीर भी स्वस्थ रहता है।
– जैतून या सरसों का तेल ही प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें

Benefits of Almonds: रोज सुबह खाली पेट खाएं 5 भीगे बादाम, जानिए बादाम खाने का सही तरीका और कितना खाएं



इन बातों पर दें विशेष ध्यान

1. 40 की उम्र के बाद नियमित तौर पर शुगर, कोलेस्ट्राल और बीपी की जांच कराते रहें।
2. रोजाना कम से कम 45 मिनट की वॉक या साइकिलिंग करें।
3. अल्कोहल, स्मोकिंग और तनाव से दूर रहने का प्रयास करें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / सीने में साधारण दर्द भी दिल का दौरा हो सकता है, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो