scriptApple Juice Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर सेब का जूस पीने से होने वाले फायदे | Nutrients and Awesome Health Benefits of Apple Juice In Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Apple Juice Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर सेब का जूस पीने से होने वाले फायदे

Apple Juice Benefits: एप्पल जूस का सेवन आपके लिवर को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है। एप्पल जूस में मौजूद कुछ खास गुणों के कारण यह लिवर को सुरक्षा देने वाला प्रभाव दर्शाता है। यानी कि अपनी डाइट में एप्पल जूस को शामिल करके आप अपने लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं।

Feb 07, 2022 / 02:44 pm

Tanya Paliwal

Apple Juice Benefits

Apple Juice Benefits

एप्पल यानी सेब को आपकी सेहत के लिए एक बहुत ही फायदेमंद फल माना गया है। रोजाना एक सेब का सेवन आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है। ‘एन एप्पल ए डे कीप्स डॉक्टर अवे’, यह बात तो आप बचपन से ही सुनते आए होंगे। इस कहावत के पीछे का कारण सेब के गुण ही हैं। सेब जितना पौष्टिक फल है, उसका जूस भी उतना ही फायदेमंद होता है। एप्पल जूस का सेवन आपको कई समस्याओं में आराम दिला सकता है। आप सुबह नाश्ते के साथ लगभग 100 मिलीलीटर सेब का जूस प्रतिदिन पी सकते हैं। तो आइए जानते हैं एप्पल जूस के पोषक तत्व और इसे पीने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में…

 

सेब के जूस में कैल्शियम, जल, ऊर्जा, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट तथा सोडियम आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

best-apple-juice-brands.jpg
यह भी पढ़ें

मक्का खाने के स्वास्थ्य लाभ और जानें इससे होने वाली…

1. लिवर को स्वस्थ रखने में
एप्पल जूस का सेवन आपके लिवर को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद हो सकता है। एप्पल जूस में मौजूद कुछ खास गुणों के कारण यह लिवर को सुरक्षा देने वाला प्रभाव दर्शाता है। यानी कि अपनी डाइट में एप्पल जूस को शामिल करके आप अपने लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं।

applecider.jpg

2. वजन घटाने में मदद करता है
बढ़ा हुआ वजन एक गंभीर समस्या है, क्योंकि इसके कारण कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक अध्ययन के अनुसार, रोजाना सेब के जूस का सेवन करने से वजन नियंत्रण में मदद मिल सकती है। बढ़े हुए वजन को नियंत्रित करने में एप्पल जूस में मौजूद पॉलिफिनॉल्स अहम भूमिका निभाते हैं।

woman-measuring-stomach-1296x728.jpg
यह भी पढ़ें

जानिए रोजाना सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से कौन से फायदे हो सकते हैं…

3. कब्ज दूर करने में
कब्ज की समस्या के कारण व्यक्ति बहुत परेशान रहता है और पेट खराब होने से किसी काम में मन नहीं लगता। एक शोध के अनुसार, एप्पल जूस में पाया जाने वाला सॉर्बिटोल नाम का कार्बोहाइड्रेट कब्ज से राहत दिलाने में सहायक हो सकता है। साथ ही इसमें पानी की मात्रा अधिक होने के कारण एप्पल जूस पीने से ठीक से पेट साफ करने में मदद कर सकता है। जिससे कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।

easy-hot-apple-cider-wide.jpg

4. दिल को रखे स्वस्थ
एप्पल जूस में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा देने में मदद कर सकते हैं। इन दोनों प्रभावों के कारण एप्पल जूस का सेवन कोलेस्ट्रॉल और मोटापा नियंत्रण में मदद करता है, जो हृदय जोखिम बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में अपने हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए एप्पल जूस पीना फायदेमंद हो सकता है।

heart-healthy-diet-seniors.jpg

Hindi News / Health / Apple Juice Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर सेब का जूस पीने से होने वाले फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो