सर्वाइकल कैंसर: अगर आप 25 में रख रहीं हैं कदम तो जरूर करवाएं ये टेस्ट, स्क्रीनिंग और वैक्सीन
इसमें कागज की पट्टी पर खास तरह के केमिकल लगे होते हैं जो कैंसर के संकेतों को पहचानते हैं। लार की बूंद इस पट्टी पर डाली जाती है और फिर उसमें हल्की बिजली के झटके दिए जाते हैं। अगर लार में कैंसर के संकेत होते हैं तो ये झटके उन्हें केमिकल्स से जोड़ देते हैं। इससे डिवाइस में एक खास सिग्नल बनता है जिसे मापकर कैंसर का पता लगाया जा सकता है।health update: दिन की एक गोली ब्रेस्ट कैंसर का खतरा करेगी कम, खुलकर जी सकेंगी महिलाएं
– यह बहुत सस्ता है। टेस्ट स्ट्रिप की कीमत कुछ ही पैसे और डिवाइस की कीमत सिर्फ $5 है।– इसे इस्तेमाल करना आसान है और कहीं भी किया जा सकता है।
– इसमें रेडिएशन का इस्तेमाल नहीं होता।
– रिजल्ट बहुत जल्दी मिल जाते हैं।
– यह टेस्ट खासकर उन जगहों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है जहां महंगे टेस्ट करवाना मुश्किल है। इससे ज्यादा महिलाओं की स्क्रीनिंग हो सकेगी और कैंसर का जल्दी पता चल सकेगा।