नाखूनों का पीला पड़ जाना: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक नाखूनों के पीला पड़ना इस बात का संकेत होता है कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लग जाता है, वहीं ये भी दर्शाता है कि इससे ब्लड सर्कुलशन ठीक से नहीं हो रहा है, जिसके कारण नाखूनों में दरार पड़ने लग जाती है और इसका ग्रोथ भी रूक जाता है। वहीं नाखूनों में रंग पड़ जाने से थायरॉइड, लंग्स और डायबिटीज जैसी कई सारी गंभीर बीमारियों को भी दर्शाता है।
हरे और काले रंग के नाखून: अक्सर आप देखते होंगें कि नाखूनों का रंग हरा और काले रंग का हो जाता है, ये ज्यादातर उसमें स्यूडोमोनास नामक बक्टेरिया की बहुत मात्रा में बढ़ने की वजह से होता है। इसके होने पर आप नाखूनों को सेब का सिरके में डुबोकर रखें, ऐसा करने से आपके काले रंग का नाखून का रंग सही हो जाता है।
यह भी पढ़ें: रोजाना रात में पैर धो के सोने से मानसिक सेहत होती है स्वस्थ, थकान से लेकर डिप्रेसन तक की बीमारी दूर होने में मिलती है मदद
नाखून में धारियां और नाखूनों का मोटे हो जाना: नाखूनों में धारियां होना या इनका मोटा हो जाना इस बात को दर्शाता है कि बॉडी में विटामिन बी, विटामिन बी 12, आयरन, जिंक की कमी है। यदि नाखूनों कि थिकनेस असामन्य रूप से बढ़ने लग जाती है तो ये डायबिटीज, लंग के इन्फेक्शन होने के कारण भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ज्यादा उपवास रखने से बढ़ सकता है यूरिक एसिड, बॉडी में आते हैं ये बदलाव, जानिए बचाव के तरीके
नाखूनों का सफ़ेद होक टूट जाना यदि आपके नाखून सफ़ेद पड़ने लग जाते हैं तो शरीर से जुड़ी कई समस्यायों से आप ग्रसित हैं, वहीं इसका मुख्य कारण हो सकता है कि शरीर में कैल्शियम की कमी हो या हेपटाइटिस की बीमारी होने के कार, इसके होने पर नाखूनों का रंग पीला पड़ जाता है, ये हार्ट फेलियर, लिवर से जुड़ी समस्याएं और कुपोषण के संकेत हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ पीली ही नहीं काली हल्दी भी होती है सेहत के लिए बेहतरीन,जानिए इसके सेवन से होने वाले इन अदभुत फायदों के बारे मेंजानिए बचाव के इन तरीकों के बारे में नाखूनों को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो आपको लाइफस्टाइल और डाइट के ऊपर अत्यधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है, डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिनमें कैल्शियम, विटामिन, फ़ास्फ़रोस की मात्रा प्रचुर हो, वहीं फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ताकि कोलेस्टेरोल का लेवल नियंत्रण में रहे।
यह भी पढ़ें: ज्यादा समय तक बैठे रहने और ज्यादा चाय पीने से बढ़ता है तनाव और स्ट्रेस, दिल के लिए खतरनाक हैं ये आदतें