डायबिटीज बीमारी का सबसे सामान्य प्रकार टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज ही होती है, वहीं डायबिटीज के अलग-अलग कारण भी होते हैं और इनके लिए अलग-अलग इलाज की आवश्य्कता भी होती है, ये बीमारी के होने पर रोजाना अपने ऊपर अधिक ध्यान देने कि आवश्य्कता होती है, वहीं टाइप 2 डायबिटीज के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी ढेरों समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
मिथ 1: डायबिटीज एक संक्रामक बीमारी है
ये बात पूरी तरह से गलत है कि डायबिटीज एक संक्रामक बीमारी है, ये कभी भी व्यक्ति के छूने से, छींकने से एक व्यक्ति के जरिए दूसरे तक नहीं फैलती है, ये बीमारी सिर्फ डायबिटीज ग्रसित पेरेंट्स से बच्चों को ट्रांसफर हो सकती है, क्योंकि इनमें जींस बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डायबिटीज की गंभीर बीमारी को ट्रिगर करने के लिए जेनेटिक्स और अन्य अज्ञात कारण भी जिम्मेदार हैं, वहीं टाइप 2 डायबिटीज की बात करें तो ये ज्यादातर अनियमित लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण होती है, यदि व्यक्ति का वेट ज्यादा है तो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, और वहीं यदि डाइट में फाइबर युक्त चीजों का सेवन कम मात्रा में किया जाए या कैलोरी युक्त चीजों का सेवन ज्यादा किया जाए तो ये समस्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: दांत में जमे मैल और मुँह से आने वाले बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं इन घरेलू उपायों को
यदि आप प्रॉपर डाइट लेते हैं, खान-पान में तेल-मसाले युक्त चीजों का सेवन कम मात्रा में करते हैं, प्रतिदिन व्ययाम करते हैं तो शुरुआत में डायबिटीज की बीमारी को नियंत्रण में किया जा सकता है। शुरुआत के दिनों में ही सतर्कता बरत लेते हैं तो डायबिटीज की बीमारी का जोखिम काफी हद तक दूर हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इन 3 चीजों के साथ करें ग्रीन टी का सेवन, मिलेंगे ये चमत्कारिक फायदे
टाइप 2 डायबिटीज की समस्या अक्सर अनियमित खान-पान के कारण और लाइफस्टाइल के कारण होती है, लेकिन इस बीमारी के कई सारे फैक्टर्स हो सकते हैं, ये बीमारी वैसे तो काफी हद तक मोटापे से जुड़ी हुई होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी सच नहीं है, टाइप 2 डायबिटीज का खतरा अन्य बीमारियों के कारण भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पेट में गैस के कारण अक्सर होता है सिरदर्द, तो इन घरेलू उपायों को आजमाएं और पाएं तुरंत आराम