scriptस्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार | Mustard face pack will remove skin problems, prepare this way | Patrika News
स्वास्थ्य

स्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार

स्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार

Apr 27, 2021 / 05:30 pm

Subodh Tripathi

,,

स्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार,25 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रामीणों में बढ़ा भय,25 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रामीणों में बढ़ा भय,उदयपुर श्मशान घाट में कोरोना मृतकों की तीन बॉडी एक साथ पहुंची।,स्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार

गर्मी के मौसम में अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए आपको सरसों का फेस पैक काफी मददगार साबित होगा। यह आपकी स्किन की हर समस्या को दूर करेगा, और आपकी स्किन में ग्लो भी आएगा। इसे आप घर में ही तैयार कर सकते हैं। इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपके पैसे की भी बचत होगी।
दरअसल बाजार में कई महंगे फेस पैक मिलते हैं। लेकिन उनको लगाने के बाद भी आप के चेहरे में वह ग्लो नहीं आता है। जो आपको चाहिए होता है। इसलिए आप सरसों के फेस पैक का इस्तेमाल कीजिए। क्योंकि सरसों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिंस, मिनरल्स, बी कांपलेक्स, आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। इसलिए यह आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको इसका फेस पैक तैयार करने की विधि भी बताएंगे।
सरसों का फेस पैक उपयोग करने पर आपके चेहरे से डेड स्किन हट जाएगी। इससे स्किन हाइड्रेट नहीं होगी। और आपके चेहरे पर चमक आएगी। गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण चेहरा झुलस सा जाता है। ऐसे में आप सरसों के फेस पैक का उपयोग करेंगे। तो यह आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
सरसों का फेस पैक तैयार करने के लिए हम सरसों को पीस लें। फिर इसमें दो चम्मच दही में डेढ़ चम्मच सरसों का पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं। जब यह पेस्ट बन जाए तब आप इसे चेहरे पर सरकुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाएं और जब यह चेहरे पर ही सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं।
दो चम्मच सरसों के पाउडर में दो चम्मच बेसन और तिल का तेल मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। जब यह सूखने लगे तो आप इसे साफ पानी से धो लें। इससे आपके स्किन की टैनिंग हटेगी और धूप की किरणों के प्रभाव से भी त्वचा को राहत मिलेगी।
सरसों के पाउडर में एलोवेरा का जेल मिलाकर मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो लें। आपकी स्किन के दाग धब्बे भी हटेंगे और आपकी स्किन में ग्लो आएगा।
सरसों के पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे की हर समस्या दूर होगी और आपके चेहरे पर ग्लो आएगा। ऐसा रोजाना करने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी।

Hindi News / Health / स्किन की समस्याओं को दूर करेगा सरसों का फेस पैक, ऐसे करें तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो