पैर के मांसपेशियों में ऐंठन, फटन या चुभन होने की वजह पैरों की कमजोरी का है, लेकिन ये कमजोरी होती क्यों है यह जानना जरूरी है। कई बार शरीर में विटामिन्स कमी के चलते भी पैरो में हमेशा थकान, दर्द और चुभन बनी रहती है। खास कर विटामिन डी की कमी के चलते ऐसा होता है। इसके अलावा थकान, सुन्नता, मरोड़, मांसपेशियों में ऐंठन, सूजन, जलन और चुभन का कारण और क्या हो सकता है चलिए जानें।
टांगों में दर्द का बना रहने का एक बड़ा कारण एक्सरसाइज की कमी है। अगर लगातार आप बैठे रहते हैं या लेटे रहने के आदि हैं तो धीरे-धीरे आपके पैर कमजोर होने लगेंगे। पैर में दर्द होने पर आप घर में ही एक्सरसाइज करें, तो आपके पैर की कमजोरी आसानी से दूर हो सकती है।
खुद को फिट रखने के लिए जरूरी है कि पानी की कमी शरीर में न होने पाए। शरीर में पानी की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या को बढ़ा देती है।
हड्डियों को मजबूत बनाने में कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन डी का होना भी बेहद जरूरी होता है। विटामिन डी की कमी से पैरों की हड्डियां कमजोर हो सकती है। यदि आप सुबह की धूप में कुछ देर बैठे या संतरा, दूध या ऐसे अनाज इसमें विटामिन डी पाया जाता है। उसका सेवन करें, तो आपके पैरों की समस्या आपकी बहुत हद तक दूर हो सकती है।
सेब में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्निशियम और विटामिन बी जैसे अनेकों पोषक तत्व पाए जाते हैं। यदि आप सेब का सिरका एक गिलास गर्म पानी में डालकर पिएं, तो आपके पैरों की मांसपेशियां काफी मजबूत हो सकती है।