scriptWeight Gain : वजन बढ़ाना है तो केला, घी और मक्खन का इस तरह करें उपयोग | If you want to gain weight, then use banana, ghee and butter in this way | Patrika News
स्वास्थ्य

Weight Gain : वजन बढ़ाना है तो केला, घी और मक्खन का इस तरह करें उपयोग

Weight Gain : कुछ लोग वजन बहुत कम होने के कारण परेशान रहते हैं। अगर आपका वजन भी कम है। तो आप घर बैठे अपना वजन बढ़ा सकते हैं।

Jul 17, 2021 / 12:46 pm

Subodh Tripathi

Weight loss

Weight loss

जिस प्रकार कई लोग अधिक Weight होने के कारण परेशान रहते हैं। उसी प्रकार कई लोग ऐसे भी हैं। जो वजन बहुत कम होने के कारण परेशान रहते हैं। उन्हें हमेशा कमजोरी और थकान महसूस होती रहती है और वह कोई भारी काम भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्हें अपना वजन बढ़ाने की चिंता रहती है। अगर आप भी अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं। तो कुछ घरेलू टिप्स को अपनाएं।
यह भी पढ़ें – मोबाइल के साथ समय गुजारना हो सकता है दिमाग के लिए नुकसानदायक।

केले का सेवन करें –

वजन बढ़ाने का सबसे बेहतरीन उपाय केला है।केले का रोजाना सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होगा। क्योंकि केले में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी होती है। जो शरीर को एनर्जी भी देता है। और वजन बढ़ाने में भी मदद करता है। आप केले को दूध के साथ खा सकते हैं। इसके अलावा केले का शेक बनाकर भी पी सकते हैं।
यह भी पढ़ें – सेहत के लिए नुकसानदायक है ज्यादा देर गुस्सा रहना।

घी और मक्खन-

वजन बढ़ाने के लिए घी और मक्खन का सेवन भी फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें सैचुरेटेड फैट्स और कैलोरी दोनों ही काफी अधिक होती है। यदि आप बटर या घी का सेवन करेंगे, तो आपका वजन बहुत जल्दी बढ़ जाएगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि घी की मात्रा ज्यादा अधिक भी नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – पेट की चर्बी कम करने के लिए रोजाना करें इस ड्रिंक का सेवन।

पीनट बटर का सेवन करें-

पीनट बटर से भी वजन बढ़ जाता है। क्योंकि इसमें हाई कैलोरी होती है। कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भरपूर होती है। पीनट बटर को आप ब्रेड में लगाकर या रोटी के साथ खा सकते हैं। दो चम्मच पीनट बटर में करीब 90 कैलोरी होती है। इसलिए यह वजन बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है।
यह भी पढ़ें –त्वचा में हो रहे हैं छोटे छोटे दाने तो इस तरह करें दूर।

आलू खाएं –

आलू को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स और कांप्लेक्स शुगर होती है। जो वजन बढ़ाने में मददगार होती है। इसे सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। लेकिन इसे ज्यादा फ्राइ ना करें।
पूरी नींद लें-

आप अपना वजन बढ़ाने के लिए कम से कम 7 से 8 घंटे जरूर सोएं। आप पर्याप्त नींद लेंगे तो शरीर को आराम मिलेगा।

अंडा खाए –

अंडे में फैट और कैलोरी पर्याप्त मात्रा में होती है। जिन लोगों को अपना वजन बढ़ाना है। वह इसका सेवन कर सकते हैं। हालांकि कच्चा अंडा नहीं खाना चाहिए। जिससे स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है।
अनार खाए –

रोजाना अनार खाने या उसका जूस पीने से भी वजन बढ़ने में मदद मिलती है यह हमारे ब्लड की मात्रा को बढ़ाता है।

Hindi News / Health / Weight Gain : वजन बढ़ाना है तो केला, घी और मक्खन का इस तरह करें उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो