बारिश के मौसम में मेकअप कराने से पहले आप इन बातों पर ध्यान दें। ताकि आपका मेकअप भी लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहे और आपको भी फ्रेश लुक मिले। यह भी पढ़ें –
सेहतमंद रहने के लिए रोजाना सुबह उठकर जरूर करें यह काम। काजल से करें परहेज- वैसे तो आंखों में काजल लगाना सुंदरता की निशानी है। लेकिन यह काजल बरसात में फैल जाता है। ऐसे में आपका चेहरा और आंखों के आसपास का हिस्सा भी बेकार दिखने लगता है। उस पर डार्क सर्कल नजर आने लगते हैं। इसलिए आप बारिश के मौसम में काजल और आई मेकअप से बचे, अगर आपको काजल लगाना ही है। तो वाटरप्रूफ काजल पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
लम्बा जीवन जीना चाहते हैं तो इन चीजों से बना ले आज से दूरी। बारिश में लगाएं लिक्विड क्रीम- बारिश के मौसम में आप फाउंडेशन की अपेक्षा
ऑयल फ्री फाउंडेशन या लिक्विड क्रीम का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह आपके चेहरे को ना तो ड्राई रखता है और ना ही चिपचिपा रखता है। इससे आपका मेकअप भी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें –
बारिश में इन डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद। मस्कारा लगाएं वाटर प्रूफ- बारिश के मौसम में अगर आप मस्कारा का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो
वह वाटर प्रूफ होना चाहिए या फिर क्लियर मस्कारा भी लगा सकते हैं। इसी के साथ ग्लिटर आईशेडो का उपयोग भी बारिश में ठीक नहीं रहता है। क्योंकि हवा में मौजूद नमी के कारण ग्लिटर चिपचिपा और धब्बेदार हो सकता है और यह आपकी आंखों में भी जा सकता है। इसलिए बरसात के मौसम में इसे लगाने से परहेज करें।
यह भी पढ़ें –
आंखों की रोशनी बढ़ाना है तो रोजाना करें यह एक्सरसाइज। बालों को रखें स्ट्रेट- बारिश के मौसम में नमी से
बाल फ्रिजी, चिपचिपे और बिखरे हुए नजर आते हैं। इस मौसम में आप हेयर स्ट्रेटनिंग का विकल्प चुन सकते हैं। जो आप के मेकअप के साथ मैच करेगा और आपको बेहतर लुक देगा।