scriptHigh Uric Acid को कंट्रोल करने में कारगर है मेथी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल | High Uric Acid: How to use Fenugreek for effective control | Patrika News
स्वास्थ्य

High Uric Acid को कंट्रोल करने में कारगर है मेथी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

High Uric Acid: मेथी बहुत ही फायदेमंद होती है। घर-घर में मेथी का इस्तेमाल होता है। पर क्या आपको ये बात पता है कि इसमें कैल्शियम और आयरन की मौजूदगी गठिया को ठीक करने में कारगर साबित हो सकती है।

Aug 10, 2021 / 04:33 pm

Neelam Chouhan

methi

High Uric Acid को कंट्रोल करने में कारगर है मेथी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। High Uric Acid: देश में धीरे-धीरे यूरिक एसिड की समस्याएं दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं। आजकल युवाओं को भी इस समस्या से पीड़ित देखा जा सकता है। हमारी बॉडी में केमिकल्स कि मात्रा अधिक बढ़ने से ये समस्या आ सकती है, जैसे कि जोड़ों का दर्द, अकड़न, बॉडी में सूजन। इस प्रॉब्लम को गठिया का नाम दिया गया है। इसके अलावा जिनको किडनी कि समस्या, ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप और मोटापे का खतरा होता है, उनमें से ज्यादातर हाई यूरिक एसिड से परेशान होते हैं।
यूरिक एसिड बॉडी से निकलने वाला एक तरल पदार्थ होता है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब व्यक्ति अपनी डाइट में प्रोटीन युक्त खाने का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे शरीर में यूरिक एसिड रिलीज़ होता है। फिर किडनी इसे फ़िल्टर करती है और यूरिन के जरिए बाहर निकाल देती है।
कई बार बॉडी में एसिड कि अत्यधिक मात्रा हो जाती है तो किडनी इसे अच्छी तरह से फ़िल्टर नहीं कर पाती है और धीरे धीरे ये खून में जमा होने लगता है। इसलिए हम इसको काबू करने के लिए कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि मेथी का उपयोग करा जाए तो इससे काबू भी पाया जा सकता है और बचा भी जा सकता है।
कैसे फायदेमंद है मेथी

मेथी कई प्रकार के तत्वों से भरपूर होती है। जो शरीर को फायदा पहुंचाती है। मेथी में प्रोटीन, फाइबर और आयरन कि मात्रा अत्यधिक होती है। मेथी के साथ इसके पत्तों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेंटरी जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए मेथी से कैसे पाएं निखार

जोड़ों का दर्द और सूजन से दिलाता है निजात

मेथी में कैल्शियम और आयरन की मात्रा होती है। जिनको भी गठिया या जोड़ों में समस्या रहती है वे मेथी का प्रयोग करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं। मेथी में विटामिन सी और केरोटीन पाया जाता है। जो सूजन को कम करने में और जोड़ों की प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से साथ ही साथ हड्डियां भी मजबूत होती हैं।
कैसे करें मेथी का इस्तेमाल

रात में लगभग एक चम्मच मेथी के बीजों को भिगो कर छोड़ दें। अगली सुबह बीजों को पानी से अलग कर लें। फिर इनका गर्म पानी से सेवन करें। यदि रोज आप ऐसा करते हैं तो फायदा आपको जल्द ही देखने को मिलेगा।

Hindi News / Health / High Uric Acid को कंट्रोल करने में कारगर है मेथी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो