scriptZinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर | here are the symptoms and food sources of zinc deficiency | Patrika News
स्वास्थ्य

Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर

जिंक की कमी यदि शरीर में हो जाए तो आपको अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताएंगें जो जिंक की कमी को दूर करने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं।

Nov 26, 2021 / 04:17 pm

Neelam Chouhan

Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर

Zinc Deficiency

नई दिल्ली। Zinc Deficiency: जिंक की बात करें तो ये एक ऐसा तत्व है जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। शरीर में यदि जिंक की कमी हो जाए तो इससे अनेकों दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। ज़िंक से होने वाले फायदों की बात करें तो ये न केवल शरीर को स्वस्थ बना के रखता है बल्कि ये दिमाग के सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसके भरपूर मात्रा में होने से शरीर में कई समस्याएं दूर रहती हैं जैसे कि डायबिटीज, शुगर आदि बीमारियां। वहीं जिंक बालों के ग्रोथ और आंखों के रोशनी को तेज बना के रखने में मदद करते हैं। जिंक की कमी यदि शरीर में हो जाए तो इससे अनेकों समस्याएं हो सकती हैं।
इसलिए आइए जानते हैं कि ज़िंक के सेवन से कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
जिंक की कमी के लक्ष्ण
यदि जिंक की कमी हो जाए तो इससे शरीर में अनेकों नुकसान हो सकते हैं। ज़िंक के कमी होने पर वजन का तेजी से कम होना, हेयर लॉस, मानसिक तनाव,पेट में समस्या व भूख की कमी के जैसे अनेकों लक्ष्णों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यदि ज़िंक की मात्रा शरीर में अधिक कम हो जाए तो इससे पेट फूलना और बार-बार दस्त आने के जैसी गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जो आपके शरीर से जिंक की कमी को दूर करने में सहायक हो सकता है।
तरबूज के बीज
तरबूज सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। वहीं तरबूज के साथ-साथ इसके बीज भी कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसके बीजों को यदि आप रोज अपने डाइट में शामिल करते हैं तो इससे इम्युनिटी बूस्ट होती जाती है। वहीं ये शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को मेन्टेन करके रखने में भी सहायक होता है। तरबूज के बीजों की बात करें तो इसमें फाइबर, मिनरल, विटामिन्स, कैल्शियम, फोस्फोरस , कॉपर आदि चीजें भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं। आप यदि अपने इम्युनिटी को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो ऐसे में तरबूज के बीज आपकी अनेकों सहायता कर सकते हैं। शरीर में ज़िंक की कमी को भी ये दूर कर देते हैं।
Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर
काजू
काजू की बात करें तो ये जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी। ड्राई फ्रूट्स तो सारे ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन काजू की बात ही अलग होती है। काजू विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन बी, फोलेट, मिनरल के जैसे अनेकों तत्वों से भरपूर होता है। काजू में भरपूर मात्रा में पॉलीअनसेचुरेटेड फैट और मोनोअनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये शरीर को स्वस्थ बनाते हैं साथ ही साथ इनके रोजाना सेवन से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता जाता है। यदि आपके शरीर में ज़िंक की कमी है तो ऐसे में काजू का सेवन आपको अनेकों फायदे पंहुचा सकता है।
Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर
दही
दही सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। दही के सेवन की बात करें तो इसमें भरपूर मात्रा में अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं। वहीं दही का रोजाना सेवन इम्युनिटी को बूस्ट बना के रखने में भी सहायक होता है। दही का रोजाना सेवन पाचन क्षमता को मजबूत बना के रखता है। इसमें विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ ज़िंक भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। दही का रोजाना सेवन बॉडी से ज़िंक की कमी को दूर कर देता है। आप ज़िंक को अनेकों तरीके से अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कान दर्द की समस्या से रहती हैं परेशान तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को

Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर
मशरूम
मशरूम का सेवन सेहत को कितने फायदे पहुंचाता है ये बात तो आप जानते ही होंगें। मशरूम के रोजाना सेवन से शरीर से अनेकों समस्याएं दूर होती जाती हैं।वहीं इसे पोषक तत्वों का खजाना भी कहा जाता है। इसमें कैल्शियम, फाइबर, विटामिन, फोस्फोरस आदि चीजों की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं। मशरूम जिंक का भी एक बहुत ही ज्यादा अच्छा सोर्स होता है। ये शरीर को अनेकों फायदा पहुंचाता है। आप इसको अपनी डाइट में अनेकों तरीके से शामिल कर सकते हैं। जैसे कि सब्जी, सूप आदि के रूप में।

Hindi News / Health / Zinc Deficiency: जिंक की कमी के कारण शरीर में दिख सकते हैं ऐसे लक्षण,इन फूड्स के सेवन से कमी हो जाएगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो