Heart attack in winter: सर्दियों में सुबह के समय बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा
कारण 1: ठंड शरीर के सिपैथेटिक सिस्टम को उत्तेजित कर देती है, जिससे हृदय में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और धड़कन भी बढ़ जाती है। इसकी वजह से हृदय पर ज्यादा काम करने का दबाव पड़ता है। इस मौसम में व्यायाम या सैर के दौरान धमनियां सिकुड़ सकती हैं और खून गाढ़ा हो जाता है। इस वजह से ब्लड क्लॉट बनने की आशंका बढ़ जाती है। कारण 2: अत्यधिक ठंड के कारण हृदय के अलावा मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों की धमनियां सिकुड़ती हैं। इससे रक्त प्रवाह में रुकावट आती है और रक्त के थक्का बनने की आशंका अधिक हो जाती है।
कारण 3: ज्यादा अल्कोहल लेने से हार्ट बीट तेज हो जाती है जिसे एट्रियल फिब्रिलेशन कहते हैं। डॉ. हेमंत चतुर्वेदी हृदय रोग विशेषज्ञ