अंडे खाने के फायदे
विटामिन डी की कमी को करता है दूर :
ठंड के मौसम में विटामिन डी की कमी होने लगती है। कम धूप की वजह से शरीर विटामिन डी नहीं बना पाता है। ऐसे में हड्डियां कमजोर होने लगती है। शरीर को विटामिन डी के पोषण के लिए भी अंडे का सेवन सर्दियों में जरूर करना चाहिए।आंखों को हेल्दी रखे :
आपकी आंखों की सेहत के लिए भी अंडा बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप हर रोज 2 अंडों को अपने आहार में शामिल करते हैं तो इससे आपके शरीर में कैरोटिनायड्स की पूर्ति होती है, जिससे आपकी आंखों की कोशिकाओं को किसी भी प्रकार के डेमैज से बचाया जा सकता है। इसके अलावा इससे मोतियाबिंद का खतरा भी कम हो जाता है।वजन कम करने में मदद करता :
पोषक तत्व घने और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। अंडे का सेवन करने से आपका वजन भी कम होता है लेकिन वजन कम करने के लिए आपको इसे बिना जर्दी के खाना चाहिए।शरीर में ताकत बढ़ता :
अंडे खाने से हमारा शरीर मजबूत बनता है और हमारी शक्ति बढती है। अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन्स और कैल्शियम हमारी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। इनका सेवन नियमित रूप से करने पर हम किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी से पार पा सकते हैं।एनर्जी बूस्ट करता :
अंडा आपके आलस्य कर उर्जा देने में सहायक होता है। यह एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर है। प्रतिदिन सुबह के नाश्ते में अंडे को शामिल की आप पूरा दिन उर्जावान महसूस कर सकते हैं। अंडे के पीले भाग में मौजूद हेल्दी फैट्स होते, शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में बेहद सहायक है।