क्या है सिर की नसों में दर्द के लक्षण What are the symptoms of headache nerve pain
- सिर में दर्द
- जलन
- धड़कता हुआ दर्द
- दर्द सिर के आधार से खोपड़ी तक जाता है
- सिर के दोनों तरफ दर्द
- आंख के पीछे दर्द
सिर की नसों में दर्द होने के ये है कारण These are the reasons for pain in the nerves of the head
माइग्रेन सिर की नसों में होने वाले दर्द (Head Nerve Pain) का मुख्य कारण माइग्रेन हो सकता है। जिन व्यक्तियों को माइग्रेन की समस्या होती है, उन्हें सिर के पीछे का हिस्सा दुख सकता है।
अर्थराइटिस अर्थराइटिस एक बीमारी है जो ओसीसीपिटल नर्व पर प्रभाव डाल सकती है और इसका परिणाम यह होता है कि व्यक्ति को सिर की नसों में दर्द (Head Nerve Pain) का सामना करना पड़ता है।
मांसपेशियों की समस्या सिर और गर्दन की मांसपेशियों में समस्या होने पर सिर में तेज दर्द हो सकता है। गर्दन और सिर के पिछले हिस्से में तनावग्रसित मांसपेशियां नसों को निचोड़ सकती हैं। इससे न्यूराल्जिया यानी सिर में दर्द हो सकता है। स्ट्रेस नर्व्स की वजह से सिर में दर्द हो (Head Nerve Pain) सकता है।
चोट लगना गर्दन या सिर के पिछले हिस्से में चोट लगाना ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया (सिर की नसों में दर्द) के मुख्य कारणों में से एक हो सकता है। लंबे समय तक गर्दन झुकाकर बैठना
जो लोग लंबे समय तक अपने सिर और गर्दन को झुकाए बैठते हैं, उन्हें सिर की नसों में तेज दर्द का अनुभव हो सकता है। इस समस्या को विशेष रूप से पढ़ने और कंप्यूटर का उपयोग करने वाले लोगों में अधिक देखने को मिलता है।
डायबिटीज डायबिटीज आजकल की एक सामान्य समस्या बन गई है। इसमें शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है। डायबिटीज भी सिर की नसों में होने वाले दर्द का एक कारण हो सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।