स्वास्थ्य

Kidney Detox Fruits : किडनी की डिटॉक्स करना चाहते हैं तो इन 7 फलों को नहीं करें नजरअंदाज

यदि किडनी (Kidney) को साफ नहीं रखा जाए तो यह हमारे लिए खतरे का कारण बन सकती है। इसलिए हमें इसे स्वस्थ्य रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप कुछ फलों का सेवन कर सकते हैं जो आपकी किडनी ​को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं।

जयपुरNov 12, 2024 / 08:56 am

Puneet Sharma

Kidney Detox Fruits

Kidney Detox Fruits : किडनी को स्वस्थ और साफ रखने के लिए उनकी प्राकृतिक सफाई पर ध्यान देना जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है। इसके लिए कुछ फल ऐसे हैं जो आपकी किडनी (Kidney) को स्वाभाविक रूप से साफ और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं। किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त तरल को बाहर निकालती है। इससे रक्तचाप, इलेक्ट्रोलाइट संतुलन और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक कार्य सुचारू रूप से चलते रहते हैं। यदि किडनी साफ नहीं रहती, तो शरीर में विषाक्त पदार्थों का संचय होने लगता है, जिससे किडनी स्टोन, किडनी संक्रमण और किडनी विफलता जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
आइए जानते हैं कौनसे वे फल है जो आपकी किडनी की समस्या में फायदेमंद हो सकते हैं और नेचुरल तरीके से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

किडनी को​ डिटॉक्स करने में फायदेमंद फल : Fruits beneficial in detoxifying the kidney

ब्लूबेरी फायदेमंद
किडनी (Kidney) को डिटॉक्स करने के लिए ब्लूबेरी का सेवन सही माना जाता है। ब्लूबेरी में एंथोसायनिन पाए जाने के कारण इसे एंटीऑक्सीडेंट का बेहतर स्रोत माना जाता है। इससे किडनी का सूजन कम होता है और टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते हैं।
यह भी पढ़ें

बुढ़ापे में अस्थमा की तकलीफ के लिए फायदेमंद है ये 3 आयुर्वेदिक उपाय

क्रैनबेरी फायदेमंद

क्रैनबेरी को भी किडनी डिटॉक्स के लिए सही माना जाता है। किडनी को प्रभावित वाली यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) को क्रैनबेरी रोकने में सहायक होती है। क्रैनबेरी एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो किडनी को इंफेक्शन बचाने में सहायक है।
सेब फायदेमंद

Kidney Detox Fruits
सेब को भी किडनी (Kidney) डिटॉक्स में फायदेमंद माना जाता है। सेब में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो हमारे शरीर में टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालता है।

अनन्नास फायदेमंद
अनन्नास में ब्रोमेलिन नामक एंजाइम होने के कारण यह किडनी में फायदेमंद होता है। यह हमारे सूजन को कम कर किडनी की काम करने की क्षमता को बनाए रखने में सहायक होता है।

संतरा का सेवन
संतरा को विटामिन सी और पोटैशियम का अच्छा स्रोत माना जाता है। जो हमारी किडनी के कार्यों में सहायक होता है जिससे टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकलते हैं।

अनार का सेवन

Kidney Detox Fruits
अनार ​को किडनी (Kidney) डिटॉक्स का अच्छा स्रोत माना जाता है। अनार में एंटी ऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है जो किडनी टॉक्सिन्स को निकालने में मददगार साबित होती है। जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है।
तरबूज का सेवन

तरबूज को भी किडनी डिटॉक्स का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। तरबूज में मौजूद पानी की मात्रा जो शरीर को हाइड्रेट रखने और किडनी से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें

ठंड के मौसम में यूरिक एसिड को मात देती है ये सब्जी, आप भी करें सेवन

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Kidney Detox Fruits : किडनी की डिटॉक्स करना चाहते हैं तो इन 7 फलों को नहीं करें नजरअंदाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.