किशमिश में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, कॉपर, विटामिन-बी6 और मैंगनीज के साथ ही कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। किशमिश में पाए जाने वाले यह सभी जरूरी पोषक तत्वों की हमारे शरीर को आवश्यकता होती है।
खून बढ़ाए
किशमिश आपके बॉडी में ब्लड के लेवल को इनक्रीस करता है । यह एनीमिया को खत्म करने में सहायक होता है। किशमिश में फैट की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से आपको किशमिश के जरिए केवल एनर्जी ही प्राप्त होता है। किशमिश में विटामिन ए, ए-बीटा कैरोटीन और ए-कैरोटीनॉइड होता है, जो आंखों के
लिए लाभकारी होता है।