scriptDrumstick Leaves: सहजन की पत्तियों के सेवन से मिलते हैं शरीर को ये बेहतरीन लाभ | Drumstick Leaves Benefits In Hindi Sahjan Ke Patte Khane Ke Fayde | Patrika News
स्वास्थ्य

Drumstick Leaves: सहजन की पत्तियों के सेवन से मिलते हैं शरीर को ये बेहतरीन लाभ

Drumstick Leaves: जो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं और वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, उन्हें अपने आहार में सहजन की पत्तियों को जरूर शामिल करना चाहिए।

Nov 29, 2021 / 01:24 pm

Tanya Paliwal

drumstick_leaves.jpg

Sahjan Ke Patte Khane Ke Fayde

नई दिल्ली। Drumstick Leaves: ड्रमस्टिक यानी सहजन की फलियों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन आपको बता दें कि जब बात सेहत की आती है तो सहजन की फली ही नहीं बल्कि इसके पत्ते, फूल, तना, जड़ सभी काफी फायदेमंद होते हैं। इन सभी में हमारे शरीर के लिए आवश्यक ढेरों पोषक तत्व पाए जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैल्शियम, पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी से युक्त सहजन की पत्तियों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में…

1. वजन घटाने के लिए
जो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं और वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, उन्हें अपने आहार में सहजन की पत्तियों को जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि क्लोरोजेनिक एसिड और एंटी-ओबेसिटी जैसे गुणों से युक्त सहजन की पत्तियां बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद कर सकती हैं।

weight_loss.png

2. मधुमेह के मरीजों के लिए
सहजन की फली और छाल के अलावा इसकी पत्तियां भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं। क्योंकि इनमें एंटी-डायबिटिक गुण पाया जाता है, जो मरीज के शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

diabetes.jpg

3. स्वस्थ हृदय के लिए
एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा मौजूद होने के कारण सहजन की पत्तियों का सेवन आपके शरीर में इंफ्लेमेशन यानी सूजन के कारण होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने में कारगर होता है। जिससे इसका सेवन हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही हृदय रोगों के खतरे से भी बचाता है।

heart_health.jpg

4. अल्सर में
पेट की कई समस्याओं के लिए सहजन की पत्तियों के फायदे देखे जा सकते हैं। पेट में अल्सर के खतरे को कम करने के लिए सहजन की पत्तियों का सेवन लाभदायक माना जाता है, क्योंकि सहजन की पत्तियों में एंटीअल्सर गुण मौजूद होता है।

anti_ulcer.png

5. अच्छी प्रतिरोधक क्षमता हेतु
ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर सहजन की पत्तियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं। इसलिए अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए सहजन की पत्तियों का सेवन करें, ताकि रोगों से भी बचा जा सके।

immunity_booster.jpg

Hindi News / Health / Drumstick Leaves: सहजन की पत्तियों के सेवन से मिलते हैं शरीर को ये बेहतरीन लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो