सर्दियों और बरसात के मौसम में इस ड्रिंक का सेवन बहुत लाभकारी साबित होता है। इसके लिए सूखी अदरक का पाउडर या सोंठ पाउडर के साथ एक कप पानी को उबालें। फिर इसमें चुटकीभर पिंक सॉल्ट या सेंधा नमक और आधा चम्मच शहद मिलाएं। सुबह खाली पेट इस ड्रिंक को पीने से बेली फैट कम होता है यह डायजेशन भी सुधारता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दालचीनी और शहद की यह हर्बल टी एक आसान और सस्ता तरीका है। इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीने से वेट लॉस में भी मदद होती है। साथ ही यह स्किन की हेल्थ बढ़ाने और एंटी-एजिंग प्रभावों के लिए भी जानी जाती है।
यह मसाला अपनी ठंडी तासीर के लिए जाना जाता है। साथ ही यह पाचनशक्ति बढ़ाता है। स्ट्रेस कम करने के लिए भी जीरा का सेवन फायदेमंद है। कमज़ोरी और सुस्ती से परेशान लोगों के लिए जीरा का पानी पीने से शक्ति मिलती है। सुबह खाली पेट पीने के लिए जीरा के एक चम्मच दानों को एक गिलास पानी में भिगोकर 8-10 घंटे के लिए रख दें। फिर सुबह सबसे पहले इस पानी का सेवन करें।
डायबिटीज के मरीजों के लिए यह आयुर्वेदिक नुस्खा बहुत फायदेमंद माना जाता है। वॉटर रिटेंशन की समस्या से बचने के लिए इस ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। साथ ही पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने के लिए भी इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। धनिया के 2 चम्मच बीज लें और इसे एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें। फिर सुबह इसे छानकर पी लें।