1. त्वचा समस्याएं होना
डायबिटीज होने पर आपके ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ता है। जिससे आपके शरीर की इंफ़ेक्शन से लड़ने की क्षमता भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में अगर आपको शरीर के किसी भी अंग में सूजन, रैशेज या खुजली की समस्या हो तो ये डायबिटीज़ के लक्षण हो सकते हैं।
2. नजर धुंधली होना
डायबिटीज का एक लक्षण धुंधला दिखाई देना भी है। क्योंकि डायबिटीज से ग्रस्त होने पर व्यक्ति के रक्त में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाती है। जिस कारण से आंखों की रक्त वाहिकाओं को काफी हानि होती है।
3. पैरों में झुनझुनाहट महसूस होना
शरीर में रक्त शर्करा की अधिकता से नर्वस सिस्टम पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस कारण हाथ-पैरों की तंत्रिकायें खराब हो जाती हैं। इसलिए हाथ-पैर की उंगलियों में और टखनों में झुनझुनी होने जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें।
4. ज्यादा भूख लगना
अगर आपको कुछ समय से अचानक ज्यादा भूख लगने लगी है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल अधिक हो गया है। जी हां, रक्त शर्करा की मात्रा बढ़ने पर आपको ज्यादा भूख लगने लगती है। क्योंकि आपकी बॉडी शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करती है।