scriptबैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स | Bengaluru Teens Are Providing Hygiene Products To Women In Lockdown | Patrika News
स्वास्थ्य

बैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स

उनकी ‘औरत आरोग्य’ किट में सैनिटरी नैपकिन, शैंपू और साबुन होते हैं।

May 16, 2020 / 12:09 pm

Mohmad Imran

बैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स

बैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स

लॉकडाउन में महिलाओं की हाइजीन संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैंगलुरू की 16 वर्षीय दो बहनें आगे आई हैं। टिया पूवय्या और निकिता खन्ना प्रवासी महिला मजदूरों को सैनिटरी पैड जैसे उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं जिनका रोजगार ठप हो गया है और लॉकडाउन के चलते फंस गई हैं। बैंगलुरू में ऐसी महिलाओं की मदद करने के लिए दोनों बहनों ने सैनिटरी नैपकिन जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पाद पहुंचाने के लिए एक पहल ‘औरत आरोग्य’ हेल्पलाइन शुरू की है। इस पहल के तहत दोनों बहनें अब तक 1000 किट वितरित कर चुकी हैं और 1000 अतिरिक्त किट इस सप्ताह तक बांटने का लक्ष्य है। उनकी ‘औरत आरोग्य’ किट में सैनिटरी नैपकिन, शैंपू और साबुन होते हैं। दोनों का कहना है कि इन किटों के जरिए वे उन महिलाओं की मदद कर रहह हैं जिनके पास रोजगार छिन जाने के कारण सैनिटरी नैपकिन जैसी आवश्यक हाइजिनिक उत्पाद खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है। इतना ही नहीं दोनों बहनों ने सोशल मीडिया के जरिए अब तक मदद के लिए 1.5 लाख रुपए से ज्यादा का फंड भी जुटाया है।
बैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स

Hindi News / Health / बैंगलोर की ये दो बहनें लॉकडाउन में बांट रहीं हाइजीन प्रोडक्ट्स

ट्रेंडिंग वीडियो