स्ट्रॉबेरी: स्ट्रॉबेरी की बात करें तो ये विटामिन सी का एक बेहद अच्छा सोर्स होते हैं। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट और कई सारे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आप स्ट्रॉबेरी का सेवन तो करें हीं वहीं इसके जूस की भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
पपीता: पपीता का सेवन आमतौर पर पेट की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। पपीता के रोजाना सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं वहीं ये विटामिन सी से भी भरपूर होता है। इसका रोजाना सेवन से वेट कंट्रोल में रहता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में पपीता का सेवन रोजाना कर सकते हैं।
आम: गर्मियों के मौसम में आम का रोजाना सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। आम के सेवन से इम्युनिटी बूस्ट होती जाती है वहीं इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कि कब्ज, पेट दर्द, गैस और आदि प्रोब्लेम्स भी खत्म हो जाती है आम का सेवन आंखों की रोशनी को तेज करता है और ये विटामिन सी के सोर्स से भी भरपूर होता है। इसलिए आम का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है।
यह भी पढ़ें:
सिर दर्द की समस्या से रहते हैं परेशान तो तुलसी से लेकर लौंग तक ये 5 घरेलू उपाय आ सकते हैं काम
अनार: अनार खून बढ़ाने से लेकर इम्युनिटी बूस्ट तक में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। अनाज में विटामिन सी के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं अनानास मैंगनीज के जैसे कई फ़ायदेमन्द पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। अनार का सेवन तो करें तो हीं वहीं इसके जूस को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।