एक वैश्विक अध्ययन के अनुसार भारत में साल 1950 में जहां प्रजनन दर 6.2 के करीब थी वहीं 2021 में घटकर 2 से कम हो गई है। इसका मतलब है कि औसतन एक महिला अब कम बच्चे पैदा कर रही है। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि आने वाले समय में ये दर और कम होकर 2050 में 1.29 और 2100 में 1.04 तक पहुंच सकती है।
•Mar 22, 2024 / 05:56 pm•
Manoj Kumar
Hindi News / Health / 1950 में 6.2 बच्चे, 2021 में 2 से कम – भारत में जनसंख्या वृद्धि में हुआ ज़बरदस्त बदलाव!