scriptनिजी नर्सिंग कॉलेजों में 20 फीसदी सीटें आरक्षित | Patrika News
स्वास्थ्य

निजी नर्सिंग कॉलेजों में 20 फीसदी सीटें आरक्षित

समझौते के अनुसार निजी कोटे के तहत 60 प्रतिशत सीटें कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) के माध्यम से भी भरी जाएंगी और शेष 20 फीसदी प्रबंधन के लिए होंगी।

बैंगलोरJul 31, 2024 / 06:25 pm

Nikhil Kumar

– सरकारी कोटा

Karnataka सरकार ने सरकारी कोटे के तहत निजी नर्सिंग कॉलेजों Nursing Colleges में 20 फीसदी सीटें आरक्षित की हैं और फीस के रूप में 10,000 रुपए तय किए हैं।

केइए भरेगा 60 फीसदी सीटें
कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ नर्सिंग एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज इंस्टीट्यूशंस, कर्नाटक स्टेट प्राइवेट मैनेजमेंट एसोसिएशन ऑफ हेल्थ इंस्टीट्यूशंस, नव कल्याण कर्नाटक नर्सिंग इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एसोसिएशन और सरकार के बीच हुए सहमति समझौते के अनुसार निजी कोटे के तहत 60 प्रतिशत सीटें कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) के माध्यम से भी भरी जाएंगी और शेष 20 फीसदी प्रबंधन के लिए होंगी।
प्रबंधन कोटे के लिए यह होगी फीस

प्रबंधन कोटे के तहत सीटों के लिए, कर्नाटक के मूल निवासी उम्मीदवार के लिए शुल्क प्रति वर्ष एक लाख रुपए और गैर-कर्नाटक निवासी के लिए 1.40 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Health / निजी नर्सिंग कॉलेजों में 20 फीसदी सीटें आरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो