scriptमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘हींग की मंडी’ में, यहां देखिए मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम | UP CM Yogi adityanath in hathras today after etah latest news | Patrika News
हाथरस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘हींग की मंडी’ में, यहां देखिए मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ कार्यों का शिलान्यास और 25 कार्यों का करेंगे लोकार्पण

हाथरसJul 23, 2018 / 06:37 am

Bhanu Pratap

CM Yogi

CM Yogi

हाथरस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई, 2018 को ‘हींग की मंडी’ हाथरस आ रहे हैं। मुख्यमंत्री हाथरस जिले के लिए करोड़ों की सौगात देंगे। नौ कार्यों का शिलान्यास और 25 कामों का लोकार्पण करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने 165 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर तैयारी कर ली है। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम बागला कॉलेज के मैदान में होगा।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोग बारिश के एक झोके से भाग खड़े होते हैं, लेकिन एटा के लोगों के साहस को सम्मान

सीएम का मिनटटु-मिनट कार्यक्रम

09:25 – एटा से हेलीकाप्टर से करेंगे प्रस्थान

09:45 – पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पर हेलीकाप्टर उतरेगा।

09:50 – पर प्राथमिक विद्यालय हतीसा के लिए प्रस्थान करेंगे

10:05 – पर प्राथमिक विद्यालय हतीसा पहुंचेंगे

10:35 – पर बागला जिला चिकित्सालय के लिए प्रस्थान

10:55 – से बागला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

11:25 – पर बागला इंटर कॉलेज (सभा स्थल) के लिए रवानगी

11:30 – से बागला इंटर कॉलेज में प्रमाणपत्र वितरण और जनसभा को संबोधित

12:30 – कलक्ट्रेट परिसर के लिए प्रस्थान

12:50 – से कोर ग्रुप के साथ बैठक

1:20 से विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

दोपहर 03:30 हेलीपैड के लिए प्रस्थान

दोपहर 03:40 जिला स्पोट्स स्टेडियम से रवानगी
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा को दिया 283 करोड़ का तोहफा, सोरों के लिए भी बड़ी घोषणा

सीएम इन कामों का करेंगे शिलान्यास

अलीगढ़-आगरा मार्ग पर हाथरस सिटी-मुरसान स्टेशन के मध्य रेलवे सम्पार पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, जलेसर मार्ग पर आरसीसी पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, दतौरा से मान महौ मार्ग पर बॉक्स कलवर्ट का निर्माण, पीबी मार्ग के मुरसान ब्लॉक तक के मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ब्लॉक मुरसान में मल्टीपर्पज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिशन सेंटर का निर्माण, नगर पुनर्गठन पेयजल योजना जोन-1 और जोन-5, गांव लुटसान में एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग और नाली का निर्माण, नगरीय विकास अभिकरण के 13 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मृत्यु से सात दिन पहले महाकवि ने मांगी थी इच्छामृत्यु, जानिए चौंकाने वाला कारण

इन कामों का होगा लोकार्पण

आगरा-जलेसर मार्ग का चौड़ीकरण, नगला भुस से नगला उम्मेद तक सतह सुधार के सुदृढ़ीकरण का कार्य, सादाबाद से गिरधारी मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। वहीं सादाबाद-जलेसर से कोकना कलां-जरीपुरा मार्ग, नगला सलेम से उघैना वाया गोविंदपुर मार्ग, भकरोई से बर्द्धवारी वाया नगला हंसी मार्ग, तिपरस से मेंडू मार्ग, मुगलगढ़ी से कचौरा-अगसौली मार्ग, हबीबपुर से टटी डंडिया वाया बरतर खास मार्ग, हसायन से मोहब्बतपुरा वाया बान बोनई मार्ग, गुरसौटी से बरामई वाया ढकरई मार्ग, टीकरीपुर से वाजिदपुर वाया इशेपुर मार्ग, हाथरस आगरा के चंदपा से लहोटा मार्ग, गिजरौली से अल्हैपुर मार्ग, घूंचा से धनौठी मार्ग, सासनी से कैलोरा मार्ग के उच्चीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। इस क्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 33/11 केवी उपकेंद्र कोटा रोड का निर्माण, उपकेंद्र लाड़पुर का निर्माण, उपकेंद्र पटाखास का निर्माण, राजकीय नवीन हाईस्कूल सहजपुरा का निर्माण, राजकीय नवीन हाईस्कूल गंगापुर, राजकीय नवीन हाईस्कूल पचायता और राजकीय नवीन हाईस्कूल अमौसी का निर्माण का लोकार्पण कराया जाएगा।

Hindi News / Hathras / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘हींग की मंडी’ में, यहां देखिए मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो