यह भी पढ़ें-
हनीट्रैप: डीआरडीओ इंजीनियर के अपहरण मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई दरअसल, हाथरस मामले में रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने पीएमओ से प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद पीएमओ की तरफ से हाथरस पुलिस से जबाव तलब किया गया था, जिसके जवाब में हाथरस पुुलिस ने पीएमओ को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि हाथरस पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात नहीं हुई है। इसकी जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ और एफएसएल आगरा रिपोर्ट से पुष्टि होती है। बता दें कि हाथरस पुलिस ने यह जवाब नवंबर में पीएमओ को पत्र के जरिये भेजा था। हालांकि यह जवाब पीएमओ के पास सीधा न पहुंचकर कई स्तर से होता हुआ अब पहुंचा है।
उधर, हाथरस कांंड में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें चारों आरोपियों संदीप, रामू, रवि और लवकुश के खिलाफ दलित लड़की से दुष्कर्म और हत्या का आरोप है। अब इस मामले में चार जनवरी को अगली सुनवाई होगी। जबकि पुलिस और एसआईटी की जांंच में चार आरोपियों में से तीन की लोकेशन घटनास्थल नहीं मिली थी। पूछताछ के दौरान गवाहों ने भी इसकी पुष्टि की थी।