scriptहिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है दाऊजी महाराज महोत्सव, काले खां की मजार से होती है मेले की शुरुआत | Dauji Maharaj Mahotsav example of Hindu-Muslim brotherhood in hathras | Patrika News
हाथरस

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है दाऊजी महाराज महोत्सव, काले खां की मजार से होती है मेले की शुरुआत

106 सालों से हो रहा है दाऊजी महाराज महोत्सव का आयोजन। इस बार गणेश चतुर्थी से होगी महोत्सव की शुरुआत। सभी धर्मों के लोग यहां मंदिर पर माथा टेकते और मजार पर चादर चढ़ाते हैं।

हाथरसAug 28, 2018 / 10:54 am

suchita mishra

Dauji Maharaj Mahotsav

Dauji Maharaj Mahotsav

हाथरस। जिले के किला क्षेत्र में लगने वाला मेला श्री दाऊजी महाराज हिन्दू मुस्लिम एकता व सद्भावना का प्रतीक है। 106 साल से लगातार यहां श्री दाऊजी महाराज महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार यह 107वां मेला आगामी 13 सितम्बर गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारम्भ होगा। बता दें कि मेले का प्रमुख आकर्षण विराट कुश्ती दंगल होता है जिसमें देश के कई नामी पहलवान शिरकत करते हैं।
1912 में हुई थी मेले की शुरुआत
श्री दाऊजी महाराज मंदिर का निर्माण सन् 1770 से 1775 के बीच राजा दयाराम ने कराया था। राजा दयाराम भारत के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी थे। यह मेला सन् 1912 में तत्कालीन तहसीलदार श्यामलाल ने लगवाया था। कहा जाता है कि श्यामलाल का बेटा बीमार हो गया था। उन्हें सपना आया कि वो दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ किला क्षेत्र में मेले का आयोजन कराएं। ऐसा करने से उनका बेटा स्वस्थ हो गया। तभी से यहां प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन होता है। अब यह मेला दाऊजी महोत्सव के रूप में तब्दील हो गया है। यह महोत्सव लगभग 20 दिन तक चलता है। जिसमें देश के कई बड़े बड़े कलाकार प्रतिभाग करते हैं।
दाऊजी महाराज व काले खां में थी मित्रता
मेला श्री दाऊजी महाराज को लक्खी मेला के नाम से भी जाना जाता है। इस मेले की शुरुआत बाबा काले खां की मजार से होती है। दाऊजी के मंदिर पर ध्वजा से पहले काले खां की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है। यहां तक कि मंदिर पर पुताई होने से पहले मजार पर पुताई और साफ़ सफाई होती है। मजार पर चादर चढ़ाने के बाद देवछट को विधिवत मेले का उद्घाटन होता है। कहा जाता है कि काले खां और दाऊजी महाराज के बीच घनिष्ठ मित्रता थी। इस मेला परिसर में एक छोर पर दाऊजी महाराज का मंदिर है तो दूसरी ओर काले खां की मजार है। सभी धर्मों के लोग मंदिर के दर्शन करते हैं तो वहीं मजार पर मत्था भी जरूर टेकते हैं।
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक
इस मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं। मेले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मेले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही दाऊजी के मंदिर जाते हैं। मेले में कोई भेदभाव नहीं होता है। लक्खी मेले से आमजनों में हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश जाता है।
मंदिर पर अंग्रेजों ने दागे थे गोले
बताया जाता है कि अंग्रेजों ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर तोप से गोले दागे थे, लेकिन इस मंदिर का कुछ न बिगाड़ सके। मंदिर के गुम्बद में आज भी तोप के दागे गए गोलों के निशान हैं। वहीं मंदिर में एक गोला सुरक्षित रखा हुआ है और एक गोला पुरातत्व विभाग को दे दिया गया। तीन गोले अभी मंदिर के गुम्बद में फंसे हुए हैं।
अब मेले ने ले लिया है राजनैतिक रूप
पिछले कुछ वर्षो से इस मेले ने राजनैतिक रूप ले लिया है। प्रदेश में जिस पार्टी की सत्ता होती है। उस पार्टी के नेताओं की इस मेले में ज्यादा पकड़ होती है। जिला प्रशासन उन्हीं नेताओं के हिसाब से मेले में कार्यक्रमों का आयोजन कराते हैं और प्रदेश और केंद्र स्तर के नेता कार्यक्रमों में अतिथि बनकर आते हैं।

Hindi News / Hathras / हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है दाऊजी महाराज महोत्सव, काले खां की मजार से होती है मेले की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो