scriptVIDEO: स्टेज पर दुल्हन ने लिया पिस्टल और कर दी दे दनादन 4 राउंड फायरिंग, बराबर में बैठे दुल्हे का मुंह देखने लायक | A Bride Air Firing Gun Shots From Her Wedding in Hathras | Patrika News
हाथरस

VIDEO: स्टेज पर दुल्हन ने लिया पिस्टल और कर दी दे दनादन 4 राउंड फायरिंग, बराबर में बैठे दुल्हे का मुंह देखने लायक

हाथरस में शादी के स्टेज पर जमकर फायरिंग हुई। ये फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि खुद दुल्हन ने की।

हाथरसApr 09, 2023 / 03:15 pm

Priyanka Dagar

firing_cover.png

,,

यूपी के हाथरस में दुल्हन के हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में शादी के जोड़े में स्टेज पर बैठी हुई दुल्हन अपने हाथ में पिस्टल लेकर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करती दिखी। साथ में दुल्हन के ठीक बगल में बैठा दूल्हा इस फायरिंग से एक बार को सहम सा दिखा।
दुल्हन ने किए लगातार 4 फायर
किसी शख्स ने शादी में दुल्हन को पिस्टल दे दी, जिसके बाद दुलहन ने जमकर हर्ष फायरिंग कर दी। दुल्हन ने हवा में लगातार चार फायर किए। फायर करने के बाद दुल्हन ने यह पिस्टल स्टेज पर खड़े शख्स को दे दी। ये वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का बताया जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jwwxl
चल रही है मामले की जांच
बताया जा रहा है कि इस गेस्ट हाउस में यह शादी शुक्रवार को ही हुई थी और इसी दौरान इस दुल्हन ने वहां हर्ष फायरिंग की। दुल्हन हाथरस जंक्शन क्षेत्र की बताई जा रही है। इस बारे में कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी गिरीश चंद गौतम का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो निकल कर आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
जल्द ही दुल्हन के परिवार के लोगों से पूछताछ की जाएगी। लाइसेंस रद्द करने की संस्तुत भी की जाएगी। आपको बता दें, पिछले कुछ समय से युवाओं में हथियारों का क्रेज काफी बढ़ रहा है। युवा वर्ग कभी हथियारों के साथ सेल्फी लेते तो कभी रील्स बनाते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन अपलोड करते है। जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल भी हो जाते है।

Hindi News / Hathras / VIDEO: स्टेज पर दुल्हन ने लिया पिस्टल और कर दी दे दनादन 4 राउंड फायरिंग, बराबर में बैठे दुल्हे का मुंह देखने लायक

ट्रेंडिंग वीडियो