scriptHathras Satsang Incident: मृतकों की संख्या 100 से ऊपर पहुंची, DGP और मुख्य सचिव लखनऊ से रवाना | 23 people died in stampede in Hathras! Accident during Bhole Baba's satsang | Patrika News
हाथरस

Hathras Satsang Incident: मृतकों की संख्या 100 से ऊपर पहुंची, DGP और मुख्य सचिव लखनऊ से रवाना

हाथरस में सत्संग के दौरान बड़ा हादसा।

हाथरसJul 03, 2024 / 10:20 am

Aman Kumar Pandey

Hathras
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदराबाद में भोले बाबा की सत्संग में भगदड़ मच गई। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान 134 लोगों की मौत हो गई है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने की वजह से यह हादसा हुआ है।

27 डेड बॉडी की पुष्टी (हाथरस सत्संग हादसा)

हाथरस में मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक हाथरस जिले के सिकंदराराऊ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं और भक्तों की मौत हो गई। मृतकों की डेड बॉडी एटा जिले के मेडीकल कॉलेज पहुंची। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब तक करीब 134 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन ने 116 लोगों की मौत बताई है।

Hindi News/ Hathras / Hathras Satsang Incident: मृतकों की संख्या 100 से ऊपर पहुंची, DGP और मुख्य सचिव लखनऊ से रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो