scriptएसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड | SP Neeraj Kumar Jadaun action first 9 policemen suspended now parade will be held daily in police line Hardoi | Patrika News
हरदोई

एसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड

SP Neeraj Kumar Jadaun: यूपी के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन के ताबड़तोड़ एक्‍शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। सोमवार रात लापरवाही में नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में रोज गणना कराने का आदेश दिया है।

हरदोईNov 06, 2024 / 03:34 pm

Vishnu Bajpai

SP Neeraj Kumar Jadaun: एसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड

SP Neeraj Kumar Jadaun: एसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड

SP Neeraj Kumar Jadaun: उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी न किसी मामले में आएदिन सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे ही मामले में अब हरदोई पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन के ताबड़तोड़ एक्‍शन की चर्चा जोरों पर है। दरअसल, बीते दो दिनों से एसपी हरदोई नीजर कुमार जादौन पूरे एक्‍शन में दिख रहे हैं। पहले सोमवार को उन्होंने जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले।
इतना ही नहीं, एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान पता चला कि कई पुलिसकर्मी बिना बताए जिले से बाहर भी चले गए हैं। इससे एसपी नाराज हो गए। उन्होंने नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एसपी ने एक और आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के तहत हरदोई में रोज शाम साढ़े सात बजे पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों को अपनी गणना करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

इटावा: नकली डीएपी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक को किया गया गिरफ्तार

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार इंस्पेक्टर सस्पेंड

हरदोई पुलिस अधीक्षक एक्‍शन से ‘कायदे में रहेंगे तो ही फायदे में रहेंगे’ का सख्त संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में लापरवाही और मनमानी पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया। इस दौरान मल्लावां के राघैपुर चौकी में अश्लीलता के मामले में मल्लावां कोतवाल और राघौपुर चौकी प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया। साथ ही शाहाबाद कोतवाली और पुलिस लाइन में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
SP Neeraj Kumar Jadaun: एसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड

अब एसपी ने जारी किया ये आदेश

हरदोई में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन एक्‍शन में आ गए हैं। उन्होंने पांच नवंबर एक पत्र जारी करते हुए रोजाना पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों को अपनी गणना कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में साफ लिखा है कि वह कभी भी किसी भी थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इस दौरान गणना में अगर कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्‍शन लिया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को साफ संदेश दिया है कि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के पत्र से पूरे महकमे में हड़कंप मचा है।

Hindi News / Hardoi / एसपी का ताबड़तोड़ एक्‍शन, पहले नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब पुलिसलाइन में रोज होगी परेड

ट्रेंडिंग वीडियो