हरदा

कोरोना संक्रमण के कारण गोराखाल झरने पर पसरा सन्नाटा

झरने तक पहुंचने पर लगाया प्रतिबंध

हरदाJul 15, 2020 / 09:12 pm

gurudatt rajvaidya

कोरोना संक्रमण के कारण गोराखाल झरने पर पसरा सन्नाटा

रहटगांव. वन क्षेत्र में बारिश होने से इन दिनों गोराखाल का झरना कल-कल कर बहने लगा है। यहां बारिश के दौरान हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचकर झरने का लुफ्त उठाते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें वन क्षेत्र के इको पर्यटन स्थल गोराखाल एवं अन्य स्थलों का पर्यटन गतिविधि पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है। ऐसे में पर्यटक नहीं पहुंचने से गोराखाल झरने पर सन्नाटा पसरा है। वन परिक्षेत्र रहटगांव के अधिकारी मुकेश रघुवंशी ने बताया कि वरिष्ट अधिकारियों के आदेश पर वन क्षेत्र में अनावश्यक घूमना फिरना तथा बिना अनुमति के प्रवेश करना आगामी आदेश तक पूर्णत: प्रतिबंधित हंै। ऐसे में झरना तक पहुंचने लोगों को रोका जा रहा है।
मनरेगा के तहत हो रहा 13 सौ मीटर सड़का का निर्माण
रहटगांव. ग्राम पंचायत धनपाड़ा में मनरेगा के तहत सुदूर सड़क योजना में 13 सौ मीटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत सचिव कैलाश बिल्लारे, सहायक सचिव दीपक धोसिया व सरपंच दुर्गा श्रीकिशन धुर्वे ने बताया कि मनरेगा के तहत बनाए जा रहे इस मार्ग से किसान अपने खेतों में आसानी से पहुंच सकेंगे। ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मजदूरों को कार्य भी मिल रहा है। गांव में और भी ऐसी सड़कें जिनका मनरेगा के तहत निर्माण कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Harda / कोरोना संक्रमण के कारण गोराखाल झरने पर पसरा सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.