हर साल बारिश के दौरान रपटे के ऊपर पानी जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती है। ये छात्र-छात्राएं के लिए बड़ी समस्या है। क्योंकि उन्होंने स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है और तेज बहाव में बहने का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वो एक तरफ से दूसरी तरफ पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में जा पाना संभव नहीं होता। ऐसे में कई बार जानवर भुखे रह जाते हैं। कुछ ग्रामीणों के उस पार जाने के बाद नदी उफान पर आ जाती है तो वो वहीं फंसे रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/indore-news/vaishno-devi-dham-robbery-indore-priest-held-hostage-miscreants-looted-donation-box-godess-jewellery-18833926" target="_blank" rel="noopener">मंदिर में डकैती, पुजारी को बनाया बंधक, दानपेटी के साथ भगवान के आभूषण लूटकर ले गए बदमाश