scriptअब वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ | Now the benefit of government schemes only after vaccination | Patrika News
हरदा

अब वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हितग्राहियों को दिखाना होगा प्रमाणपत्र

हरदाNov 17, 2021 / 06:36 pm

Hitendra Sharma

gun_shoot_1.jpg

हरदा. शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को तभी मिलेगा जब वे खुद व अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को कोरोना की वैक्सीन लगवा देते हैं। उन्हें राशन की दुकान से नि:शुल्क अनाज, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने 17 नवंबर को नगर में आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। जैन ने बताया कि कुछ लोग व्यर्थ की अफवाहों से डरकर कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। जिससे कहीं ना कहीं उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

Must See: भाजपा मंडल अध्यक्ष पर कोर्ट ने दिए एफआईआर के आदेश

कोरोना वैक्सीन संक्रमण को जड़ से खत्म करने का एकमात्र उपाय है। सरकार द्वारा यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है। नगर के प्रत्येक वार्ड में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। यहां वैक्सीन नि:शुल्क लगवा सकते हैं। प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।

Hindi News / Harda / अब वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो