scriptथाने के पास सब्जी मंडी में किराना दुकान का ताला तोड़कर चुराए ड्रायफ्रुट और किराना सामान | Dryfruits and groceries were stolen by breaking the lock of the grocer | Patrika News
हरदा

थाने के पास सब्जी मंडी में किराना दुकान का ताला तोड़कर चुराए ड्रायफ्रुट और किराना सामान

26 जनवरी की रात पुलिस लाइन में हुई 12 चोरियों के बाद एसपी दोबारा पहुंचे पुलिस कर्मियों के बीच -सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, हरदा। जिले में चोर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। 26 जनवरी की रात नेशनल हाइवे किनारे स्थित नई और पुुरानी पुलिस लाइन में अजाक डीएसपी सहित 12 पुलिस कर्मियों के घर हुई लाखों रूपए की चोरियों का अभी कुछ सुराग भी नहीं लगा। इससे पहले शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने सिटी थाने के पास नई सब्जी मंडी में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। यहां से किराना सामान और

हरदाJan 28, 2023 / 07:05 pm

Mahesh bhawre

थाने के पास सब्जी मंडी में किराना दुकान का ताला तोड़कर चुराए ड्रायफ्रुट और किराना सामान

Dryfruits and groceries were stolen by breaking the lock of the grocery store near the police station

—-बीती रात कोई अज्ञात चोर नई सब्जी मंडी में स्थित भाग्य लक्ष्मी किराना दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे। दुकानदार रितेश असरानी ने बताया कि बीती रात करीब 3-4 चोर भीतर घुसे,जो काजू बदाम सहित अन्य किराना सामान चुरा ले गए। सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी लगी,तब पुलिस को सूचना दी। हैरत की बात यह है कि दुकान से कुछ ही दूरी पर सिटी थाना और सरकारी पुलिस क्वार्टर बने हैं। रात में पुलिस गश्त भी करती है। हाइवे भी लगा हुआ है,जिससे ट्रैफिक चलता रहता है। दुकान भी हाइवे किनारे है। ऐसे में चोरी हो जाना चिंता की बात है।
कैमरे में कैद:

किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें एक युवक दुकान के सामने आकर मुंह पर मफलर बांधता है। फिर बेफिक्री से रॉड से ताला तोड़कर भीतर जाता है। इसके बाद किराना सामान बोरियों में भरते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का मानना है कि बाहर निगरानी के लिए उसके साथ और भी लोग रहे होंगे। पुलिस हुलिए के आधार पर चोर को तलाश रही है।बाक्स में
एसपी पहुंचे पुलिस लाइन:छोटी हरदा व पुरानी पुलिस लाइन में 12 चोरियों के बाद दोबारा एसपी पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे। जिन्होंने इत्मीनान से सभी से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जिसके यहां से जो भी सामान,गहने,नकदी चोरी हुआ हो वे उसे दर्ज कराएं। जिससे चोरों के पकड़ाने पर रिकवरी और सामान वापस मिल सके।
इनका कहना हैपुलिस लाइन में हुई चोरी के मामले में हर पहलू से जांच कर रहे हैं। डॉग स्कवॉड व एफएसएल टीम ने भी निरीक्षण किया है। मैंने आज भी पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई का विश्वास दिलाया है।
-मनीष अग्रवाल,एसपी हरदा

3 हरदा। ताला तोड़ते हुए।

हरदा। पुलिस पहुंची मौके पर।

Hindi News / Harda / थाने के पास सब्जी मंडी में किराना दुकान का ताला तोड़कर चुराए ड्रायफ्रुट और किराना सामान

ट्रेंडिंग वीडियो