गांवों में बनाए जाएंंगे सामुदायिक स्वच्छता परिसर
विकासखंड के 69 ग्रामों में होंगा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
गांवों में बनाए जाएंंगे सामुदायिक स्वच्छता परिसर
खिरकिया. गंावों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा घर-घर व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है, लेकिन अभी भी गांवों में खुले में शौच की आदत नहीं छूट रही है। ऐसे में अब शासन द्वारा गांवो में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। गांवों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण करने की योजना का क्रियांवयन विकासखंड के ६९ ग्रामों में होगा। इसके लिए गांवों का चयन भी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन फेस -2 के अंतर्गत राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा सार्वजनिक स्वच्छता परिसरों का क्रियांवयन किया जाएगा। गांवों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण नहीं है। ऐसी स्थिति में गांव में आने वाले आगंतुकों, मुसाफिरों को खुले में शौच करना पड़ता है। वहीं कई ग्रामीण की खुले में जाने की आदत है। सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होने से खुले में शौच की प्रवृत्ति में कमी आएगी।
सभी पंचायतों से एक-एक गांव को किया शामिल-
सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए चयनित पंचायतों के एक-एक गांव को शामिल किया गया है। ग्रामों के चयन के साथ स्थान का भी चयन कर लिया है। प्रारंभिक रूप से योजना के तहत 100 से अधिक मकान वाले ग्रामों में स्वच्छता परिसर स्वीकृत किया है। यह कार्य पूर्ण होने पर एक ओर स्वच्छता परिसर निर्माण की स्वीकृति राज्य मुख्यालय की अनुमति से जारी किया जा सकेगा। परिसर में पानी, संचालन व स्वच्छता की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। विकासखंड में बड़ी संख्या में गांव नदी क्षेत्र में स्थित है। जहां पर खुले में शौच जाने का ग्राफ अधिक है। ऐसे में इन ग्रामों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सह व्यवस्था कारगार साबित हो सकती है।
इन ग्रामों में बनेंगे सार्वजनिक शौचालय-
योजना के तहत पहले चरण में आमाखाल, रतनपुर, आमासेल, बाबडिय़ा, जुनापानी, भागपुरा, बारंगी, कमताड़ी, बांरगा, बेडियाकला, भगवानपुरा, बिचपुरी सरकुलर, चिकलपाट, चौकड़ी, छुरीखाल, दीपगांवकला, डेडगांवमाल, धनकार, धनवाड़ा, ढोलगांवकला, गोमगांव, डमरी, हसनपुरा, ढोलगांवखुर्द, जामन्याखुर्द, जटपुरामाल, सोनपुरा, जिनवानिया, भवरदी रैयत, जुनापानी मकड़ाई, रिछाडिया, कड़ौलाराघौ चौकी, कालधड़, डगावाभटट, काल्याखेडी, कानपुरा, खुदिया, कुड़ावा, कुकड़ापानी, लोलांगरा, महेन्द्रगांव, मकड़ाई, मक्तापुर, मरदानपुर, मुहालकला, नगावामाल, देवपुर, नहालीकला, मुंडासेल, बिचपुरीमाल, पड़वा, पाहनपाट, पहटकला, पीपल्याभारत, लोनी, पटाल्दा, पीपल्या खुदिया, गोपालपुरा, रामटेकरैयत, रहटाकला, सक्तापुर, रूनझुन, सांवरी, कालाकाहु, सारसूद, सांवलखेड़ा, भीमपुरा, सारंगपुर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाएगा।
3 लाख 60 हजार की लागत से किया जाएगा निर्माण-
सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 3 लाख 60 हजार की लागत से किया जाएगा। इसमें 2 लाख 10 हजार रुपए स्वच्छ भारत मिशन, 90 हजार रुपए 15 वां वित्त आयोग एवं 60 हजार की मजदूरी मनरेगा योजना के तहत दी जाएगी। इसमें शौचालय व सुविधाघर होंगे। साथ ही जलव्यवस्था भी रहेगी। गौरतलब है कि ग्रामों में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के मुद्दे को पत्रिका द्वारा समय-समय पर उठाया जाता रहा है। अब शासन द्वारा इसको स्वीकृति दी है।
इनका कहना
जिला पंचायत को चयनित ग्रामों की सूची भेजी गई थी। इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। पंचायतों को निर्माण राशि प्राप्त होने के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बीएल बारस्कर, समंवयक, स्वच्छ भारत मिशन, खिरकिया
Hindi News / Harda / गांवों में बनाए जाएंंगे सामुदायिक स्वच्छता परिसर