महाकुंभ के लिए निर्धारित की गई चार ट्रेनों का आज से स्टॉपेज शुरु हो गया है। मगर पहले से ही इनमें सीटें बुक होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बीते दिन प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी।
तत्काल कोटा भी कुछ मिनट में भर रहा
यात्री समीर शर्मा, सुनील तिवारी, राजेश सोनवणे ने बताया हरदा रेलवे स्टेशन से निकलने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की सीटें फुल हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन नो रूम बता रहा है। वहीं तत्काल कोटा की सीटें भी कुछ ही मिनटों में भर जा रही है, जिससे यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनरल से लेकर स्लीपर कोच भरे हुए जा रहे हैं। यात्री लटककर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों ने कहा रेलवे को सभी ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाना चाहिए, ताकि लोग कुंभ मेले तक पहुंच सकें।