इस सूचना पर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस यूपीएसआईडीसी के फेज दो स्थित प्लॉट संख्या 353 में पहुंची। जहां पुलिस ने नकली डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड बनता हुआ पकड़ा। इस पर उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया और फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से जनपद सहारनपुर थाना बडागांव अंतर्गत ग्राम माजरा निवासी गौरव गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 90 बाल्टी, 192 ढक्कन, यूरिया खाद के कट्टे, प्रसिद्ध कंपनी की छह बाल्टी, और बड़ी संख्या में स्टीकर बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ नकली सामान बनाने सहित अन्य संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।