scriptGanga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, यह है गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त | ganga snan dussehra 2019 and ganga snan mantra | Patrika News
हापुड़

Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, यह है गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त

12 जून 2019 यानी बुधवार को है गंगा दशहरा (Ganga Dussehra)
ब्रह्म मुहूर्त में प्रात: काल 4.20 बजे से गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त शुरू होगा
ज्‍येष्‍ठ दशहरा गंगा स्‍नान मेले में गढ़मुक्‍तेश्‍वर में आने लगे श्रद्धालु

हापुड़Jun 11, 2019 / 01:46 pm

sharad asthana

ganga snan

Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, यह है गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त

हापुड़। ज्‍येष्‍ठ दशहरा गंगा स्‍नान मेले का 10 जून 2019 (सोमवार) की शाम को शुभारंभ हो गया। इस बार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2019) 12 जून 2019 यानी बुधवार को है। इसको देखते हुए सोमवार यानी आज से गढ़मुक्‍तेश्‍वर में श्रद्धालु आने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पंडित देवदत्‍त कौशिक का कहना है क‍ि इस बार गंगा दशहरा पर अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे ही योग में मां गंगा धरती पर उतरी थीं।
यह भी पढ़ें

Ganga Dussehra

a 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, ऐसे करें पूजा

यह है अद्भुत संयोग

गंगा दशहरा के उपलक्ष्‍य में जनपद के गढ़मुक्‍तेश्‍वर में मेला लगता है। इसमें लाखों लोग गंगा स्‍नान के लिए आते हैं। ब्रजघाट में आयोजित होने वाले इस मेले का सोमवार शाम को शुभारंभ हो गया। इसमें श्रद्धालु आने शुरू हाे गए हैं। पंडित देवदत्‍त कौशिक ने कहा कि इस दिन गंगा स्‍नान व दान करने से पापों से छुटकारा मिलता है। गंगा दशहरे पर गंगा स्‍नान का काफी महत्‍व है। उनके अनुसार, जिन 10 योगों में मां गंगा धरती पर उतरी थीं। इस बार 12 जून को वैसे ही योग बन रहे हैं। पिछले 75 साल में ऐसा संयोग नहीं बना है। ऐसे में गंगा स्‍नान 10 पापों से मुक्ति दिलाएगा।
यह भी पढ़ें

आज का पंचांग 10 जून 2019: जानिए कब है अभिजीत मुहूर्त और कब लगेगा राहु काल

ऐसे करें पूजा

पंडित देवदत्‍त कौशिक ने कहा कि वैसे तो गंगा दशहरे वाले दिन गंगा स्‍नान का काफी महत्‍व होता है लेकिन आप आसपास के किसी नदी में भी स्‍नान कर सकते हैं। ऐसा न होने पर भी आप घर में शुद्ध जल में थोड़ा सा गंगा जल डालकर स्‍नान कर सकते हैं। ब्रह्म मुहूर्त में स्‍नान करके सुवर्णादि के पात्र में मां गंगा की मूर्ति स्‍थापित करें। उनका गंगाजल और पंचामृत से स्‍नान कराएं। फिर उनको श्‍वेत वस्‍त्र पहनाएं। इसके बाद ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप कर हवन करें। इसके बाद ‘ऊँ नमो भगवति ऐं ह्रीं श्रीं हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए पुष्‍प अर्पित करें। इसके बाद वह मां गंगा को भूतल पर लाने वाले भगीरथ और जहां से गंगा आई हैं, उस हिमालय का ध्‍यान करें। पूजन के बाद 10 फल, 10 दीपक और 10 सेर तिल का ‘गंगायै नमः’ कहकर दान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Bada Mangal 2019: इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की करेंगे पूजा-अर्चना तो देखेंगे चमत्कार

गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त

गंगा दशहरा पर्व पर 12 जून 2019 को सुबह 5.45 से शाम 6.27 तक दशमय तिथि रहेगी। इसमें पूजा और दान शुभ रहेगा। सुबह 4.20 बजे से 5.45 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। इसमें स्‍नान करने से शुभ फल मिलेगा। उनका कहना है क‍ि ब्रह्म मुहूर्त में प्रात: काल 4.20 बजे से गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो सूर्यास्‍त होने तक चलेगा।
यह भी पढ़ें

Ganga Dussehra 2019: 75 साल बाद बन रहे ये 10 दिव्य योग, गंगा स्नान आैर दान से बदल जाएगी किस्मत

यह है मान्‍यता

पंडित देवदत्‍त कौशिक का कहना है क‍ि भागीरथी की कठिन तपस्‍या के बाद ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के हस्त नक्षत्र में मां गंगा धरती पर उतरी थीं। इस दिन को गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाता है। इसके जल के स्‍पर्श से भागीरथ के पूर्वज श्राप से मुक्‍त हुए थे। कहा जाता है क‍ि गढ़ गंगा में डुबकी लगाने वाले हरिद्वार से अधिक पुण्‍य के भागीदार बनते हैं। यहीं पर भगवान शिव के गणों को मुक्ति मिली थी। महाभारत के युद्ध के बाद पांडवों का व्‍याकुल मन भी यहीं पर शांत हुआ था।
यह भी पढ़ें

Nirjala Ekadshi 2019: इस एकादशी पर करेंगे ये अचूक उपाय तो बनेंगे बिगड़े काम

मेले की तैयारियां

गंगा दशहरे के मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एएसपी राम मोहन सिंह का कहना है क‍ि ज्‍येष्‍ठ दशहरा मेले की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। इसके लिए मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा से तीन ड्रोन मंगाए गए हैं। कोई भी श्रद्धालु आई प्रूफ के बिना धर्मशाला, होटल या लॉज में नहीं रुक पाएगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 13 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Hapur / Ganga Dussehra 2019: 12 जून को है गंगा दशहरा, यह है गंगा स्‍नान का शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो