scriptटोल मांगने पर चालक ने तोड़ दिया टोल बूथ, फिर आई पुलिस की बारी | Angry at being asked to pay toll, JCB driver broke the toll | Patrika News
हापुड़

टोल मांगने पर चालक ने तोड़ दिया टोल बूथ, फिर आई पुलिस की बारी

पहले जेसीबी चालक ने गुस्से में टोल बूथ तोड़ दिए। इसके बाद ये पुलिस के साथ लंगड़ाता हुआ देखा गया।

हापुड़Jun 11, 2024 / 06:57 pm

Shivmani Tyagi

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जेसीबी चालक से टोल मांगा गया तो उसने गुस्से में आकर टोल का बूथ ही तोड़ दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लिया और जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए टोल मैनेजर अमित चौधरी ने बताया कि जेसीबी चालक से टोल के पैसे मांगे थे। उसने टोल के पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसे कहा गया की टोल के पैसे नहीं देने पर बैरियर नहीं खुलेगा। इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने टोल का बूथ ही तोड़ डाला। इस दौरान टोलकर्मी ने भागकर जान बचाई। टोल कर्मियों ने इसे नहीं रोका और इस पूरी घटना का एक वीडियो बनाते रहे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Hindi News / Hapur / टोल मांगने पर चालक ने तोड़ दिया टोल बूथ, फिर आई पुलिस की बारी

ट्रेंडिंग वीडियो