scriptप्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला | Youth beaten to death due to love affair in Hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

हनुमानगढ़Aug 10, 2023 / 07:42 pm

Kamlesh Sharma

Youth beaten to death due to love affair in Hanumangarh

प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

भादरा (हनुमानगढ़)। गांव भरवाना में प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में गोगामेड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

गांव भरवाना से बुधवार रात ग्रामीणों की सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस आरोपियों के घर से गंभीर घायल युवक मनजीत जाट (22) पुत्र रणसिंह जाट को एंबुलेंस 108 से भादरा के राजकीय चिकित्सालय लेकर आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भादरा पहुंचे।

मृतक के चाचा हवा सिंह निवासी मंडोली, हरियाणा ने गोगामेड़ी थाने में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे मनजीत सिंह को मेवा सिंह, विजेंद्र, कृष्ण तथा तीनों की पत्नी सभी निवासी भरवाना, शेरड़ा निवासी मोहनलाल नाई व उसकी पत्नी सुरता ने किसी बहाने से गांव भरवाना में बुलाया। आरोपियों ने अन्य के साथ मिल कर मनजीत से बुरी तरह मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

पत्नी को साथ नहीं भेजा तो खफा हुआ दामाद, सास की हत्या कर शव कचरे में फेंका

विवाहिता संग हुआ था फरार
जानकारी के अनुसार मृतक मनजीत भी मंडोली का निवासी था, वह इन दिनों अपनी बुआ के पास भादरा के गांव शेरड़ा में रह रहा था। जिस विवाहिता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके साथ मनजीत कुछ दिन फरार भी रहा था। बाद में समाज की पंचायत व समझौते के बाद विवाहिता अपने ससुराल आ गई।

Hindi News / Hanumangarh / प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो