हनुमानगढ़ जिले में इस समय करीब छह लाख हेक्टैयर में रबी फसलें खड़ी हैं। इनको सिंचाई पानी की जरूरत है। वर्तमान में भाखड़ा व इंदिरागांधी नहर में पूरा पानी चलने पर ही फसलों को बचाया जा सकेगा। किसान हितों को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारी वर्तमान रेग्यूलेशन को पूरे जनवरी महीने तक यथावत रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसे लेकर 11 जनवरी से पहले जल परामर्शदात्री समिति की बैठक भी बुलाई जा सकती है।