script11 जनवरी से 05 फरवरी तक तीन में एक समूह में चलेगी आईजीएनपी की नहरें | ignp news | Patrika News
हनुमानगढ़

11 जनवरी से 05 फरवरी तक तीन में एक समूह में चलेगी आईजीएनपी की नहरें

हनुमानगढ़. 11 जनवरी से पांच फरवरी तक इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने को लेकर औपचारिक सहमति बन गई है।

हनुमानगढ़Jan 10, 2025 / 07:58 pm

Purushottam Jha

11 जनवरी से 05 फरवरी तक तीन में एक समूह में चलेगी आईजीएनपी की नहरें

11 जनवरी से 05 फरवरी तक तीन में एक समूह में चलेगी आईजीएनपी की नहरें

हनुमानगढ़. 11 जनवरी से पांच फरवरी तक इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने को लेकर औपचारिक सहमति बन गई है। सिंचित क्षेत्र आयुक्त कार्यालय को वर्तमान रेग्यूलेशन को यथावत रखने का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया गया है।
संभतवया इस पर सहमति मिल गई है। इस तरह इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी पूरे जनवरी महीने में चलता रहेगा। बांधों में पानी की आवक की स्थिति वर्तमान में ज्यादा ठीक नहीं है। पंरतु पंजाब से समन्वय करके स्थानीय अधिकारियों ने जनवरी तक वर्तमान रेग्यूलेशन को यथावत रखने को लेकर सहमति बना ली है।
इससे रबी फसलों को अब सिंचाई पानी पूर्व की तरह मिलता रहेगा। हनुमानगढ़ जिले में इस समय करीब छह लाख हेक्टैयर में रबी फसलें खड़ी हैं। इनको सिंचाई पानी की जरूरत है। अब नहर में सिंचाई पानी चलने से रबी फसलों की अच्छी पैदावार हो सकेगी।
आवक काफी कम
जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 तक दोनों बांधों में करीब 42 प्रतिशत बैटर इनफ्लो का अनुमान लगाया गया था। परंतु सात जनवरी 2025 तक दोनों बांधों में महज 28 प्रतिशत बैटर इनफ्लो देखा गया है। ऐसे में नहरी पानी पर संकट के बादल पूरी तरह से छंटे नहीं हैं। जनवरी के बाद रेग्यूलेशन की तस्वीर कैसी होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Hindi News / Hanumangarh / 11 जनवरी से 05 फरवरी तक तीन में एक समूह में चलेगी आईजीएनपी की नहरें

ट्रेंडिंग वीडियो