केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां पर पति की मौत, दुःख में पत्नी की मददगार रही मुस्लिम महिलाएं
पुलिस के अनुसार भूराराम पुत्र गिरधारी लाल जाट निवासी निहालपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई राजू लांबा (35) गांव के राजकीय स्कूल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत आयोजित खेल देखने गया हुआ था। मैच समाप्त होने के बाद जब मैदान खाली हो गया तो उसने वहां मौजूद कोच को उसके मित्रों के साथ खोखो का मैत्री मैच खिलाने का आग्रह किया। इसी खेल के दौरान अचानक सीने में दर्द होने से राजू गश खाकर वहां गिर पड़ा।
सूचना मिलते ही राजू के परिजन, सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम भांभू और अन्य ग्रामीण राजू को पीलीबंगा के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर आए। वहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राजू के शव को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में लाकर विजय बेनीवाल, महेंद्र खिलेरी, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।