scriptनसबंदी कराने के मामले में टॉप पर है राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला, जानें आपके जिले का स्थान | Top-Three Population Control District Of Rajasthan Check Sterilization Data From Family Planning | Patrika News
हनुमानगढ़

नसबंदी कराने के मामले में टॉप पर है राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला, जानें आपके जिले का स्थान

Top-Three Population Control District Of Rajasthan: कोरोनाकाल के बाद राज्य सरकार ने परिवार नियोजन से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों में बदलाव किए हैं। सरकार ने दो बच्चों के बाद नसबंदी कराने को ही परिवार नियोजन का हिस्सा माना।

हनुमानगढ़Oct 24, 2024 / 11:14 am

Akshita Deora

FAMILY PLANNING ANNUAL REPORT: प्रदेश में जनसंख्यां नियंत्रण के मामले में हमारे इलाके के तीनों जिले टॉप-थ्री में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रैकिंग में पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ पहले पायदान पर है, जबकि श्रीगंगानगर दूसरे और अनूपगढ़ तीसरे स्थान पर है। राजधानी जयपुर आठवें और संभाग मुख्यालय बीकानेर 11 वें स्थान पर है।
कोरोनाकाल के बाद राज्य सरकार ने परिवार नियोजन से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों में बदलाव किए हैं। सरकार ने दो बच्चों के बाद नसबंदी कराने को ही परिवार नियोजन का हिस्सा माना। इस कारण अब जिले में अधिकतम दो बच्चों पर नसबंदी ऑपरेशन पर अधिक फोकस रखा गया। इससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन की संया कम हो गई।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा

घटने लगी है जन्म दर की रफ्तार


डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता का कहना है कि जिले में जन्म दर पर ब्रेक लगने लगा है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की जन्म दर दो से घटकर 1.88 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जन्म लेने वालों की संख्या घटी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, भजनलाल सरकार ने डीए को लेकर लिया ये फैसला

जिला लक्ष्य नसबंदी लक्ष्य प्राप्ति


● हनुमानगढ़ 4189 3342 (80 प्रतिशत)
● श्रीगंगानगर 2903 1913 (66 प्रतिशत)
● अनूपगढ़ 1571 1023 (65 प्रतिशत)
● दूदू 806 458 (57 प्रतिशत)
● अजमेर 4337 1952 (45 प्रतिशत)
● भीलवाड़ा 4898 2111 (43 प्रतिशत)
● सीकर 5838 2382 (41 प्रतिशत)
● जयपुर 8383 3133 (37 प्रतिशत)
● जोधपुर 2745 991 (36 प्रतिशत)
● झूंझुनूं 4041 1447 (36 प्रतिशत)
● बीकानेर 5848 1917 (33 प्रतिशत)
नोट : ये आंकड़े केवल दो संतान पर कराई गई नसबंदी के हैं। जानकारी 24 अगस्त 2024 तक की है।

Hindi News / Hanumangarh / नसबंदी कराने के मामले में टॉप पर है राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला, जानें आपके जिले का स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो