अंडरपास के निर्माण में १५ प्रीकास्ट बॉक्स लगेंगे। रेलवे लाइन के नीचे ओपन कट तरीके से बॉक्स रखे जाएंगे। इसका मतलब यह है कि पांच से छह घंटे के लिए रेलवे की पटरी के कुछ हिस्से को हटाया जाएगा।
और इस समय सीमा के दौरान बॉक्स रखने का काम होगा।प्रीकास्ट बॉक्स की ऊंचाई व चौड़ाई अंदर की तरफ ५.५ गुणा २.७ मीटर होगी।