scriptसहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ के श्रमिकों को दिवाली का तोहफा, सहकारी बैंकों में समायोजित श्रमिकों को अब मिलेगा करीब चालीस हजार मासिक वेतन | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

सहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ के श्रमिकों को दिवाली का तोहफा, सहकारी बैंकों में समायोजित श्रमिकों को अब मिलेगा करीब चालीस हजार मासिक वेतन

हनुमानगढ़. करीब एक दशक पहले जिला मुख्यालय पर सहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ सहित अन्य यूनिट के बंद होने के बाद श्रमिकों की स्थिति दयनीय हो गई थी।

हनुमानगढ़Oct 29, 2024 / 02:15 pm

Purushottam Jha

-सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के आदेश की पालना में हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी ने नया वेतनमान लागू करने को लेकर लगाई प्रबंधक की ड्यूटी

-सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के आदेश की पालना में हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी ने नया वेतनमान लागू करने को लेकर लगाई प्रबंधक की ड्यूटी

हनुमानगढ़. करीब एक दशक पहले जिला मुख्यालय पर सहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ सहित अन्य यूनिट के बंद होने के बाद श्रमिकों की स्थिति दयनीय हो गई थी। काफी आंदोलन के बाद राज्य सरकार की ओर से कुछ श्रमिकों का समायोजन सहकारिता विभाग के होलसेल भंडार व केंद्रीय सहकारी बैंकों में कर दिया गया था। परंतु इनका वेतन नामात्र होने की वजह से इनके लिए जीवन-बसर करना मुश्किल हो रहा था। अब जाकर सहकारिता विभाग की रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने इन श्रमिकों को दिवाली का तोहफा दिया है। रजिस्ट्रार के आदेश पर राजस्थान के पंद्रह केंद्रीय सहकारी बैंकों में लगे स्पिनफैड के 110 श्रमिकों को राहत मिली है। इन श्रमिकों का सहकारी बैंकों में समायोजन के बाद अब इनकी ग्रेच्युटी, भविष्य निधि व वर्तमान में देय अन्य लाभ-परिलाभों का भुगतान सहकारी बैंक के नियमों के तहत किया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो यहां केंद्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत विपिन बिहारी, नेकचंद, राकेश कुमार, तेजपाल, गुरतेज सिंह व सुरेंद्र सिंह का सहकारी बैंकों में समायोजन के बाद अब इनकी ग्रेच्युटी, भविष्य निधि व वर्तमान में देय अन्य लाभ-परिलाभों का भुगतान सहकारी बैंक के नियमों के तहत करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता के अनुसार रजिस्ट्रार के आदेश की पालना में बैंक में स्पिनफैड के समायोजित श्रमिकों की सेलरी अब करीब चालीस हजार हो जाएगी। इससे पहले करीब दस हजार रुपए मासिक मिल रहा था। लेकिन नवम्बर महीने का वेतन अब बैंक नियमों के तहत तैयार किया गया है। इसके तहत करीब 40 हजार रुपए प्रति श्रमिकों को मिलेगा। 30 अक्टूबर 2024 की शाम तक इनके खाते में नए वेतनमान के अनुसार सेलरी जमा होने की संभावना है।
इनको बैंक में सहायक कर्मचारी का पद भी दिया गया है। इस तरह इन श्रमिकों का भविष्य अब सुरक्षित हो गया है। प्रति वर्ष बैंक नियमों के तहत वेतनवृद्धि भी हो सकेगी। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के एमडी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि रजिस्ट्रार के आदेश के बाद बैंक की टीम को इसकी पालना में लगा दिया गया है। जल्द समायोजित श्रमिकों का वेतन बैंक नियमों के तहत तैयार करके इनके खाते में जमा करवाने का प्रयास रहेगा। ताकि इनकी दिवाली भी अच्छी जाए। इस तरह सहकारिता विभाग ने स्पिनफैड के समायोजित कार्मिकों को बड़ी राहत दी है। कुछ दिन पहले ही रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के नेतृत्व में सरकार ने इन कार्मिकों को नियमित वेतनमान परिविक्षकल पूर्ण होने की दिनांक से दिए जाने के आदेश जारी किए थे। रजिस्ट्रार की ओर से उक्त आदेश जारी करने के बाद सहकारी बैंक कर्मचारी प्रगतिशील संगठन के पदाधिकारियों में हनुमानगढ़ से सुरेंद्र सिंह शेखावत भरतपुर से मिश्रीलाल सैनी श्रीगंगानगर से सुभाष चंद्र भीलवाड़ा से भेरूलाल एवं खेमचंद और चूरू से भारत सिंह के द्वारा शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का आभार व्यक्त किया गया। हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक में कार्यरत सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार मंजू राजपाल तथा हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी सुरेश कुमार मीणा के प्रयासों से हमें बड़ी राहत दी गई है। हमारे लिए यह दिन काफी खास है। इसी तरह अन्य समायोजित श्रमिकों का कहना था कि जवानी जैसे-तैसे निकल गई, अब वेतनमान बढऩे से बुढ़ापा कुछ ठीक निकल जाएगा। राजस्थान पत्रिका ने सहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ के बंद होने के बाद ‘आन पर आंच’ शीर्षक से मुहिम चलाकर श्रमिकों की आवाज को बुलंद किया गया था। इसके बाद तत्कालीन सरकार ने केबिनेट स्तर की कमेटी बनाकर इनके समायोजन का निर्णय लिया था। इसकी पालना में अब श्रमिकों का स्थाई तौर पर सहकारी बैंकों में समायोजन किया गया है।
………………………

Hindi News / Hanumangarh / सहकारी स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ के श्रमिकों को दिवाली का तोहफा, सहकारी बैंकों में समायोजित श्रमिकों को अब मिलेगा करीब चालीस हजार मासिक वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो